Makeup Mistakes: मेकअप के दौरान की गईं ये 5 मिस्टेक बिगाड़ सकती हैं आपका लुक, तैयार होते वक्त रखें ध्यान

Makeup Mistakes: स्किन की अंडरटोन के आधार पर ही मेकअप प्रोडक्ट्स जैसे- फाउंडेशन, ब्लश, लिपस्टिक, आईशैडो इत्यादि का चुनाव करें। समय के साथ-साथ फैशन ही नहीं बल्कि मेकअप का स्टाइल भी बदलता रहता है। हमेशा उन्हीं मेकअप प्रोडक्ट का चुनाव करें जो आपको खूबसूरत दिखाएं और ट्रेंड का हिस्सा भी हो।

Makeup Mistakes

मेकअप के दौरान की ये गलतियां आपके चेहरे का लुक बिगाड़ देती हैं

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • मेकअप में की जाने वाली छोटी छोटी गलतियां पूरी मेहनत पर पानी फेर सकती हैं
  • मेकअप से जुड़ी ये मिक्सटेक्स बिगाड़ सकती है आपकी खूबसूरती
  • इन गलतियां से बचकर रहें नहीं तो मेकअप दिखेगा खराब

Makeup Mistakes: मेकअप करना हर लड़की का पसंदीदा काम है। लड़कियां लेटेस्ट मेकअप ट्रेंड्स को फॉलो करती हैं। कई बार हम मेकअप को पूरा वक्त देते हैं लेकिन इसके बाद भी बढ़िया लुक सामने नहीं आता है तो काफी निराशा महसूस होती है, जिसके पीछे जाने अनजाने में आपसे हुई गलतियों का हाथ होता है। दरअसल मेकअप करने से एक तरफ जहां खूबसूरती में चार चांद लग जाते हैं तो वहीं दूसरी ओर कुछ मिस्टेक्स के चलते चेहरे का पूरा लुक बिगड़ भी सकता है। इसलिए मेकअप करने के दौरान कुछ बातों का ख्याल रखना जरूरी है। यही नहीं, मेकअप प्रोडक्ट्स को चुनने के दौरान भी कुछ सावधानी रखने पर आपके चेहरे पर फ्लोरेस बरकरार रहेगी।

ये गलतियां बिगाड़ देती हैं मेकअप लुक-

1. चेहरे को क्लींज करना ना भूलें

मेकअप की शुरुआत करने से पहले चेहरे को अच्छी तरीके से साफ करें और फिर उसे किसी साफ तौलिए से पोंछ लें। इसके बाद चेहरे पर मॉइश्चराइजर अप्लाई करें और फिर प्राइमर लगाकर मेकअप की शुरुआत करें।

2. ड्राई स्किन पर मेकअप

जिन लोगों की स्किन काफी ड्राई होती है और वह इस बात को नजरअंदाज करते हुए ढेर सारा मेकअप चेहरे पर लगा लेते हैं तो उनकी खूबसूरती बढ़ती नहीं बल्कि और खराब हो जाती है। ड्राई स्किन पर मेकअप करने से त्वचा डल एंड ड्राई दिखती है और उम्र और अधिक नजर आने लगती है। इसलिए मेकअप करने से पहले स्किन पर अच्छी तरीके से मॉइश्चराइज करें इसके बाद ही मेकअप करें।

3. फाउंडेशन का चयन-

ज्यादातर लोग फाउंडेशन खरीदते वक्त सबसे बड़ी गलती यह करते हैं कि वह बिना सोचे समझे और अपनी स्किन टोन से मिलते जुलते फाउंडेशन को नहीं खरीदते हैं, जिसकी वजह से उनका पूरा लुक खराब हो जाता है। इसलिए फाउंडेशन खरीदते वक्त इसे जॉलाइन पर अप्लाई करके जरुर देखें।

4. ब्लेंड करना है जरूरी

मेकअप प्रोडक्ट चाहे जो भी हो उसे अगर अच्छी तरीके से ब्लेंड ना किया जाए तो कभी भी आपको परफेक्ट लुक नहीं मिलेगा। इसलिए फाउंडेशन हो या ब्लश या फिर हाइलाइटर इन सभी चीजों को लगाने के बाद उंगलियों या ब्रश की मदद से इसे ब्लेंड जरूर करें।

Hindu Baby Boy V Names 2023: V अक्षर से रखें अपने सुंदर से बेबी का नाम, ये रही 2023 की यूनिक लिस्ट

5. ड्राई लिप्स पर लिपस्टिक का इस्तेमाल

कई महिलाएं मेकअप करने के दौरान इस बात पर बिल्कुल ध्यान नहीं देती कि उनके होंठ फटे हैं या मुलायम बल्कि झट से लिपस्टिक लगाकर एक तरफ हो जाती हैं। लेकिन परफेक्ट लुक पाने के लिए होंठों के लिए केयरलेस हो जाने की बजाए लिप बाम या लिप क्रीम जरूर लगाएं। नहीं तो कुछ ही समय बाद होंठ सूखने लग जाते हैं।

ज्यादातर महिलाएं केवल अपने चेहरे पर ध्यान देती हैं और गर्दन -कान के हिस्सों को ऐसे ही छोड़ देती हैं, जिसकी वजह से उनका चेहरा तो खूबसूरत नजर आता है लेकिन आसपास के एरिया खराब लुक देते हैं। ऐसे में आप ईयर और नेक के पार्ट को ध्यान में रखकर ही मेकअप को अंजाम दें।

(डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता।)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Lifestyle Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited