होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Makeup Mistakes: मेकअप के दौरान की गईं ये 5 मिस्टेक बिगाड़ सकती हैं आपका लुक, तैयार होते वक्त रखें ध्यान

Makeup Mistakes: स्किन की अंडरटोन के आधार पर ही मेकअप प्रोडक्ट्स जैसे- फाउंडेशन, ब्लश, लिपस्टिक, आईशैडो इत्यादि का चुनाव करें। समय के साथ-साथ फैशन ही नहीं बल्कि मेकअप का स्टाइल भी बदलता रहता है। हमेशा उन्हीं मेकअप प्रोडक्ट का चुनाव करें जो आपको खूबसूरत दिखाएं और ट्रेंड का हिस्सा भी हो।

Makeup MistakesMakeup MistakesMakeup Mistakes

मेकअप के दौरान की ये गलतियां आपके चेहरे का लुक बिगाड़ देती हैं

मुख्य बातें
  • मेकअप में की जाने वाली छोटी छोटी गलतियां पूरी मेहनत पर पानी फेर सकती हैं
  • मेकअप से जुड़ी ये मिक्सटेक्स बिगाड़ सकती है आपकी खूबसूरती
  • इन गलतियां से बचकर रहें नहीं तो मेकअप दिखेगा खराब

Makeup Mistakes: मेकअप करना हर लड़की का पसंदीदा काम है। लड़कियां लेटेस्ट मेकअप ट्रेंड्स को फॉलो करती हैं। कई बार हम मेकअप को पूरा वक्त देते हैं लेकिन इसके बाद भी बढ़िया लुक सामने नहीं आता है तो काफी निराशा महसूस होती है, जिसके पीछे जाने अनजाने में आपसे हुई गलतियों का हाथ होता है। दरअसल मेकअप करने से एक तरफ जहां खूबसूरती में चार चांद लग जाते हैं तो वहीं दूसरी ओर कुछ मिस्टेक्स के चलते चेहरे का पूरा लुक बिगड़ भी सकता है। इसलिए मेकअप करने के दौरान कुछ बातों का ख्याल रखना जरूरी है। यही नहीं, मेकअप प्रोडक्ट्स को चुनने के दौरान भी कुछ सावधानी रखने पर आपके चेहरे पर फ्लोरेस बरकरार रहेगी।

ये गलतियां बिगाड़ देती हैं मेकअप लुक-

End Of Feed