Holi Colors Side Effects: होली के रंगों के ये होते हैं साइड इफेक्ट, सावधानी से खेलें रंग - इन बातों का रखें ध्यान

Holi Colors Side Effects: होली का त्योहार हमारे जीवन में ढेर सारी खुशियां और उत्साह लेकर आता है। लेकिन होली वाले रंगों में रसायनों के होने के चलते छींक, एलर्जी और गले में खराश जैसी परेशानियां देखी जाती हैं। वहीं बालों सहित हेल्थ के लिए भी यह काफी हानिकारक साबित होता है।

जरूरी बातों को ध्यान में रखकर खेलें होली

मुख्य बातें
  • बाजार में टॉक्सिन्स और केमिकल से भरपूर रंग मिलते हैं
  • आपकी स्किन और बालों पर रसायनों वाले रंगों का काफी बुरा असर पड़ सकता है
  • होली के रंग में भंग ना पड़े इसके लिए इन जरूरी सेफ्टी टिप्स का भी रखें ख्याल

Holi Colors Side Effects: होली का सबको बेसब्री से इंतजार रहता है। होली के त्योहार में रंग व गुलाल का इस्तेमाल वातावरण को रंगीन बना देता है। बच्चे तो गुब्बारों में रंग भर-भरकर आने जाने वालों को रंगों से भीगा देते हैं, लेकिन रंग और गुलाल अक्सर केमिकल युक्त होते हैं। काले रंग में लेड ऑक्साइड, नीले में कोबाल्ट नाइट्रेट, हरे में कॉपर सल्फेट, लाल रंग में मरकरी सल्फेट जैसे हानिकारक रसायन मिले होते हैं। रंगों को चमक देने के लिए माइका और ग्लास पार्टिकल्स भी मिलाए जाते हैं। रंगों में इन चीजों की मौजूदगी आपकी स्किन में कई समस्या पैदा कर सकती हैं।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

होली के रंगो के साइड इफेक्ट-

संबंधित खबरें
End Of Feed