Hangover Home Remedy: अभी भी नहीं उतर रहा है रात का हैंगओवर ? छुटकारा दिलाएंगे ये घरेलू उपाय

Hangover Home Remedy In Hindi: अत्यधिक शराब पीने के कारण कुछ शारीरिक और मनोवैज्ञानिक लक्षण नजर आने लगते हैं, जिसे हैंगओवर के रूप में जाना जाता है। ‌हैंगओवर को आमतौर पर रात में ज्यादा शराब पीने के बाद सुबह महसूस किया जाता है। ज्यादा शराब पीने पर लीवर पर बुरा असर पड़ता है।

Hangover remedies

मुख्य बातें
  • अत्यधिक अल्कोहल का सेवन हैंगओवर का बनता है कारण।
  • हैंगओवर का हर व्यक्ति में अलग-अलग लक्षण होता है।
  • हैंगओवर के लिए आप घरेलू उपचार कर सकते हैं।

Hangover Home Remedy In Hindi: फेस्टिव सीजन शुरू होने के साथ ही शुरू हो जाता है पार्टीज का सिलसिला। दोस्तों और परिवार के साथ एंजॉय के दौरान कभी-कभी कुछ लोग अल्कोहल का अत्यधिक सेवन कर लेते हैं और हैंगओवर का शिकार हो जाते हैं। उन्हें सुबह हैंगओवर की परेशानी से गुजरना पड़ता है। इसमें दिल की धड़कन तेज होना, अत्यधिक चिंता, शरीर में दर्द, सुस्ती, मतली, फोटोफोबिया, सिर दर्द, सांसों की दुर्गंध, चक्कर आना, पेट में दर्द, चिड़चिड़ापन, उल्टी महसूस होना जैसे कई लक्षण हो सकते हैं। ‌बता दें कि हर व्यक्ति में अलग-अलग लक्षण नजर आते हैं। कभी-कभी यह परेशानियां हमारी दिनचर्या और कामों में अड़चन डाल सकती हैं। इसलिए अगर आप भी हैंगओवर की जकड़ में आ गए हैं तो कुछ घरेलू उपचारों को आजमा सकते हैं।

संबंधित खबरें

हैंगओवर को कम करने के लिए पांच प्रभावी घरेलू नुस्खे

संबंधित खबरें

खूब पीएं पानी

हैंगओवर के लक्षणों से निजात पाने का सबसे आसान तरीका पानी पीना है। शराब शरीर को डिहाइड्रेटेड कर सकती है। इसलिए आपको नियमित अंतराल पर पानी पीकर बॉडी को हाइड्रेट करते रहना चाहिए। पानी आपके पेट में जमे रहने वाले प्रदूषकों को भी पतला कर सकता है।

संबंधित खबरें
End Of Feed