Winter Skin Care : सर्दियों में न करें ये गलतियां, वरना स्किन की बढ़ सकती हैं परेशानियां

Winter Skin Care : सर्दियों में आपकी कुछ गलतियों की वजह से स्किन काफी ज्यादा ड्राई हो सकती है। अगर आप भी यह गलती करते हैं, तो स्किन की ड्राईनेस के साथ-साथ आपको खुजली, रैशेज जैसी परेशानी भी झेलनी पड़ सकती है। आइए जानते हैं सर्दियों में स्किन की देखभाल के लिए किन गलतियों से बचना चाहिए?

आपकी इन गलतियों की वजह से सर्दी में स्किन हो सकती है खराब

मुख्य बातें
  • सर्दी में कम पानी पीना
  • सर्दी में न करें सनस्क्रीन न लगाने की गलती
  • पूरे शरीर पर मॉइस्चराइजर न लगाना

Winter Skin Care : सर्दियों में स्किन की देखभाल बेहद ही जरूरी है। दरअसल, सर्दियों में सर्द हवाओं की वजह से स्किन काफी ज्यादा रूखी और बेजान नजर आने लगती है, जिसकी वजह से कई तरह की समस्याएं जैसे- पिंपल्स, एक्ने, झुर्रियां, ड्राई स्किन इत्यादि होने की संभावना होती है। इन समस्याओं से बचने के लिए सर्दियों में स्किन की अच्छे से देखभाल करें। लेकिन ध्यान रखें कि इस सीजन में स्किन की देखभाल को लेकर गलतियां न करें। अक्सर लोग सर्दियों में स्किन की देखभाल के लिए ये गलतियां कर देते हैं, जिसकी वजह से स्किन काफी ज्यादा ड्राई हो सकती है। साथ ही कई परेशानियां भी बढ़ सकती हैं। आइए जानते हैं सर्दियों में स्किन की देखभाल के लिए किन गलतियों से बचना चाहिए?

संबंधित खबरें

सर्दियों में स्किन की देखभाल करते समय न करें ये गलतियां

संबंधित खबरें

सनस्क्रीन न लगाना

सूर्य की हानिकारण किरणों से स्किन को प्रोटेक्ट करने के लिए लोग सनस्क्रीन का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन सर्दियों में लोगों का मानना होता है कि इस दौरान सनस्क्रीन लगाने की जरूरत नहीं होती है। अगर आप भी यह मानते हैं तो गलत हैं। स्किन एक्सपर्ट्स का मानना है कि सर्दियों में सनस्क्रीन लगाने से परहेज न करें। यह आपकी स्किन की नमी को बरकरार रखने में मददगार होता है, जिससे आपकी स्किन हाइ़़ड्रेट रहती है। साथ ही यह सूर्य की अल्ट्रा वायलेट किरणों से आपकी स्किन को सुरक्षित रख सकता है।

संबंधित खबरें
End Of Feed