घर पर रखी ये चीजें सनस्क्रीन की तरह करती है काम, तेज धूप से स्किन को बचाने में है कारगर, जानें इस्तेमाल का सही तरीका
तेज धूप और भीषण गर्मी का सीधा असर हमारी त्वचा पर होता है। स्किन डल और टैन हो जाती है। इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए कई कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन फिर भी इस सम समस्या से छुटकारा नहीं मिल पाता। ऐसे में ये घरेलू चीजें आपको टैन और धूप की किरणों से बचाने का काम कर सकती है।
Sunscreen
देशभर में गर्मी का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। जरूरी काम की वजह से हर किसी को बाहर निकलना ही पड़ रहा है। बाहर निकलने की वजह से स्किन का बुरा हाल हो गया है। तेज धूप की वजह से स्किन डैमेज हो रही है। इस मौसम में सबसे ज्यादा टैनिंग की समस्या से लोग परेशान हैं। धूप से बचने के लिए लोग बाजार में मिलने वाले सनस्क्रीन का इस्तेमाल कर रहे हैं, लेकिन फिर भी इस समस्या से छुटकारा नहीं मिल पा रहा है। जिन लोगों की सेंसिटिव स्किन है उन्हें सनस्क्रीन की वजह से एलर्जी हो रही है। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे नेचुरल चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जो नेचुरल सनस्क्रीन की तरह काम करता है और स्किन को डैमेज होने से बचाता है।
Natural Things That Can Be Used As Sunscreen
एलोवेरा जेल
एलोवेरा जेल स्किन के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है। ये स्किन को अल्ट्रावायलेट रेज से प्रोटेक्ट करने में मददगार साबित होता है। ऐसे में घर से बाहर निकलने से पहले चेहरे पर एलोवेरा जेल अप्लाई करें। यह स्किन को डैमेज होने से बचाएगा।
तिल का तेल
तिल का तेल भी सनस्क्रीन की तरह काम करता है। ये स्किन को यूवी रेज से बचाता है। तिल का तेल चेहर पर होने वाले रैशेज और ड्राइनेस को कम करता है। इसे रोजाना रात को सोने से पहले लगाएं।
शिया बटर
स्किन को धूप की किरणों से बचाने के लिए आप शिया बटर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसे में धूप में निकलने से पहले चेहरे पर शिया बटर अप्लाई करें। ये टैनिंग से बचाने का काम करेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
Ritu raj author
शुरुआती शिक्षा बिहार के मुजफ्फरपुर से हुई। बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पूरा ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited