Parenting Tips: बच्चों के कॉन्फिडेंस को कम कर सकती हैं ये बातें, जानें पेरेंट्स को कहां खुद पर करना चाहिए कंट्रोल

Parenting Tips: बच्चों का कॉन्फिडेंस मजबूत रखने के लिए पेरेंट्स को कुछ बातों का ध्यान रखना पड़ता है। कई बच्चे ऐसे भी होते हैं, जिनमें प्रतिभा तो होती है लेकिन आत्मविश्वास की काफी कमी होती है। मां-बाप को भूलकर भी कुछ ऐसी गलतियां करने से बचना चाहिए, जो उनके बच्चे का सेल्फ कॉन्फिडेंस लो कर सकते हैं।

बच्चे के सेल्फ-कॉन्फिडेंस को लो कर सकती हैं आपकी आदतें

मुख्य बातें
  • बच्चों के सेल्फ-कॉन्फिडेंस को कम करती हैं पेरेंट्स की ये बातें
  • अपने बच्चों के सामने भूलकर भी न करें ऐसी बातें
  • बच्चों का आत्मविश्वास डाउन न हो इसके लिए ध्यान रखें ये जरूरी बातें

Parenting Tips: हर मां बाप अपने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। पेरेंट्स अपनी सारी कमाई और मेहनत अपने बच्चों को पढ़ाने-लिखाने और उन्हें अपने पैरों पर खड़ा करने में लगा देते हैं। बच्चों का भविष्य क्या होगा यह उनके बचपन की देखरेख व पालन पोषण पर निर्भर करता है। बच्चा जब छोटा होता है तो वह बहुत तेजी से चीजों को सिखता है। 5 से 10 वर्ष की उम्र में बच्चों का फ्यूचर डिसाइड हो जाता है। यह उनकी सीखने की सबसे अच्छी उम्र होती है। मां-बाप बच्चों के मोह में कई ऐसी गलतियां कर बैठते हैं, जिसके चलते उनके ऊपर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।

1- भूलकर भी अपने बच्चे को दूसरे बच्चों से कंपेयर ना करें-

यदि पेरेंट्स अपने बच्चे की हर गलती पर उन्हें दूसरे बच्चों के साथ कंपेयर करते हैं तो इससे बच्चों के अंदर हीन भावना आती है। बच्चे अपने आपको कम आंकने लगते हैं। वह खुद को इनफीरियर के रूप में एक्सेप्ट कर लेते हैं। यहां से बच्चों की फुल ग्रोथ रुक जाती है। वह अपने पूरे पोटेंशियल से किसी भी काम को करने में असमर्थ हो जाते हैं। इसलिए बच्चों की दूसरे बच्चों के साथ तुलना करने से बचें।

2- बेवजह ना लगाएं डांट फटकार-

यदि बच्चे की हर छोटी-बड़ी गलती पर आप उन्हें डाटेंगे तो वह इसके आदती हो जाएंगे और उनके ऊपर आपकी डांट फटकार का कोई असर नहीं पड़ेगा। इसलिए कोशिश करें कि बच्चों को प्यार से समझाएं। किसी बड़ी गलती पर ही उन्हें डांटे व यह समझाएं कि दोबारा वह ऐसी गलती ना करें।

End Of Feed