Smelly Feet: पैरों की बदबू न बन जाए शर्मिंदगी की वजह, समस्या से राहत दिलाएंगे ये टिप्स

Smelly Feet: प्रोपियोनिबैक्टीरिया और ब्रेविबैक्टीरियम जैसे बैक्टीरिया पसीने से दुर्गंध पैदा करते हैं, जिसकी वजह से जीवाणु संक्रमण हो सकता है। पसीने की वजह से गर्म और नम वातावरण फंगस को पनपने में मदद करते हैं। ऐसे में फंगल इंफेक्शन की वजह से पैरों में बदबू आनी शुरू हो जाती है।

पैरों से आती है बदबू तो राहत दिलाएंगे ये घरेलू उपाय

मुख्य बातें
  • पैरों से आने वाली बदबू की समस्या आपको परेशान कर सकती है
  • पैरों से आती है बदबू तो अपनाएं ये बढ़िया उपाय
  • फंगल इंफेक्शन होने पर भी पैरों से स्मेल आने लगती है

हमारी बॉडी का तापमान बैलेंस रखने के लिए शरीर से पसीने के रूप में गर्मी बाहर करता है। पसीने तो पूरे शरीर से ही बाहर निकलते हैं लेकिन जब बात पैरों की होती है तो यह शरीर की तुलना में अधिक बदबूदार हो जाते हैं पैरों की दुर्गंध शर्मिंदगी का कारण बन जाती है जूते निकालते ही बहुत बुरी दुर्गंध फैल जाती है वैसे तो हर व्यक्ति के स्किन पर बैक्टीरिया सोते हैं लेकिन जब व्यक्ति का पसीना इन बैक्टीरिया के संपर्क में आता है तो पैरों से बदबू आने शुरू हो जाती है।

पैरों की बदबू को दूर भगाने के लिए टिप्स-

End Of Feed