टीवी की इन हसीनाओं के हैं बेहद खूबसूरत बाल, देखकर आप भी कहेंगे असली या नकली

टीवी की दुनिया भी ब्यूटी और मेकअप के मामले में कम नहीं है। कई एक्ट्रेस हैं जिनके बाल बेहद सुंदर और कुदरती तौर पर खूबसूरत हैं। इनमें अनुपमा फेम रुपाली गांगुली भी शामिल हैं। देखें कौन हैं वो।

टीवी की हसीनाएं आजकल किसी से कम नहीं हैं। अपने स्टाइल और अपने लुक से वह सबको अपना दीवाना बना लेती हैं। कई एक्ट्रेस के बाल बेहद सुंदर हैं। इनमें से एक हैं शिवांगी जोशी। 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से फेमस होने वाली शिवांगी जोशी के बाल लंबे और काले हैं। बालों का ध्यान रखने के लिए वह इन पर नियमित तेल लगाती हैं। वहीं अनुपमा में रूपाली गांगुली भी अक्सर अपने घने लंबे बालों को फ्लॉन्ट करती हैं। यंग एक्ट्रेस में खूबसूरत बालों की मल्लिका में अशनूर कौर, अनुष्का सेन, रुहानिका धवन का भी नाम है। गुम है की सई यानी आयशा सिंह के बाल भी बेमिसाल हैं। 'यह है मोहब्बतें' से सबके दिल पर राज करने वाली दिव्यांका के बाल भी बेहद घने और काले हैं। वह अपने बालों को अक्सर फोटोज में फ्लॉन्ट करती नजर आती हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

End Of Feed