Fashion Tips : हर लड़की की अलमारी में होनी चाहिए ये पांच चीज़े.. तीसरी वाली तो है सबसे ज़रूरी

Fashion Tips for Girls : लगभग हर लड़कियां की अलमारी में उसके पसंदीदा फैशन वाले कपड़े तो जरूरत की एक्सेसरीज होती है। लेकिन अगर आप उनमें से हैं, जिन्हें फैशन की ज्यादा समझ नहीं है, तो जान लीजिए कि ऐसी कौन सी पांच चीजें हैं, जो हर लड़की की अलमारी में होनी ही चाहिए। देखें शानदार फैशन टिप्स जो आपको जिंदगी भर काम आएंगी।

Things Every Girl Must Have, clothes to have in wardrobe

Must Have Things in Girls Wardrobe: लड़कियों को फैशन करने का आमतौर पर काफी शौक होता है, और अक्सर ही गर्ल्स की अलमारी में फैशनेबल कपड़ों से लेकर ज्वेलरी और एक्सेसरीज से भरी होती है। लेकिन अगर आप उन लड़कियों में से हैं जिन्हें फैशन की ज्यादा समझ नहीं है और ज्यादा स्टाइल मारने का शौक भी? तो ऐसे में आपके लिए ये मस्ट हेव पांच चीजों की लिस्ट काम की हो सकती है, जिसकी मदद से काम गजब के लुक्स क्रिएट कर सकती हैं। यहां देखें ऐसी कौन सी चीजें हैं जो लड़की के पास होनी ही चाहिए तो ऐसे कौन से कपड़े हैं जो हर लड़की की क्लोदिंग लिस्ट में शामिल है।

Things That every Girl Needs

ब्लेक ब्लेज़र

अगर आप ऑफिस जाती हैं, या फिर कॉलेज या फॉर्मल इवेंट्स में भी विजिट करती हैं। तो आपकी अलमारी में जरूर ही एक ब्लैक ब्लेजर तो होना ही चाहिए। सॉलिड ब्लैक कलर का ब्लेजर फॉर्मल तो कैजुअल लुक के लिए भी जरूरी होता है। आप इसे स्कर्ट, पैंट या शॉर्ट्स के साथ भी स्टाइल कर सकती हैं।

डेली यूज हैंडबैग

हर लड़की के पास एक डेली यूज वाला सिंपल सा हैंडबेग भी होना चाहिए। जिसे वो हर जगह कैरी कर सके और जिसमें एक क्रीम, लिप बाम, पेपर स्प्रे, सैनिटाइज़र, सैनेटरी पैड जैसी चीज़ें हमेशा रखी हुई हो। जिसे तुरंत आप कहीं जाने के लिए अलमारी से निकाले और ले जाएं।

End Of Feed