टीवी की संस्कारी बहुओं से जरूर सीखनी चाहिए ये 5 बड़ी बातें, अनुपमा तो संध्या बिंदनी नहीं किसी मोटिवेशनल स्पीकर से कम..

Things to Learn from Indian Tv Serial: टीवी सीरियल्स कई बार हम सिर्फ मनोरंजन के लिए देखा करते हैं, हालांकि देखा जाए तो इन छोटी-मोटी घर संस्कार वाली कहानियों से हम बहुत कुछ सीख सकते हैं। देखें टीवी की लोकप्रिय बहुओं से सीखने वाली खास बातें, जिन्हें आपको जिंदगी में अप्लाई करना ही चाहिए।

Things to learn from Tv serials

Things to Learn from Indian Tv Serial: भारतीय टीवी जगत में आमतौर पर सास-बहू वाले सीरियल ही बहुत लोकप्रिय होते हैं। कई लोगों का मानना है कि इन सीरियलों में ड्रामा के अलावा कोई सीख नहीं होती है, हालांकि इन्ही घरेलू नाटकों से आप बहुत कुछ सीख सकते हैं। मनोरंजन के लिए देखे जाने वाले सास-बहू वाले सीरियलों की बहुओं से आप भी जिंदगी बदल देने वाली बातें सीख सकते हैं। जो ऐसे सुनने में तो काफी मामूली सी लग सकती हैं, लेकिन जिंदगी में ये बातें काफी मयाने रख सकती हैं। देखें टीवी की लोकप्रिय बहुओं से सीखने वाली खास बातें, जिन्हें आपको जिंदगी में अप्लाई करना ही चाहिए।

Life Lessons to learn from Indian TV Bahu's

आनंदी - बालिका वधु

बालिका वधु की आनंदी के किरदार से हमे बेशक ही बहुत कुछ सीखने को मिलता है। आनंदी के जरिए शो में बाल विवाह, समाज में लड़के और लड़कियों की स्थिति, पुनर्विवाह आदि जैसे मुद्दों पर बेहतरीन अंदाज से बात की गई है।

Balika Vadhu

जिंदगी में हम अक्सर ही हमारे साथ जो बुरी चीजें हुई हैं, उन्हें पकड़ कर लंबे समय तक बैठे रहते हैं। कई सारी चीजों के लिए खुद को दोषी मानते रहते हैं, ऐसे में आनंदी से सीखना चाहिए कि कैसे खुद के लिए खड़े रहना, प्रयास करते रहना और अच्छी चीजों को हासिल करने व बदलाव लाने के लिए काम करने का अंजाम अंत में जाकर अच्छा ही होगा। आपको केवल प्रयास करते रहना है, और आपके लिए जो भविष्य में होगा वो बहुत अच्छा होगा।

End Of Feed