UNICEF Day: जानिए कब सेलिब्रेट किया जाएगा यूनिसेफ डे और क्या है इस बार की थीम

UNICEF Day: दूसरे वर्ल्ड वार के बाद संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 1946 में 11 दिसंबर को यूनीसेफ दिवस मनाने की घोषणा की थी। जिसके बाद से हर साल पूरे विश्‍व में 11 दिसंबर को यूनिसेफ स्थापना दिवस मनाया जाता है। बच्चे के जीवन को और बेहतर बनाने और उनके अधिकारों की रक्षा करने की रूपरेखा तैयार की जाती है।

जानिए क्‍यों किया जाता है यूनिसेफ डे और क्या है इसका महत्‍व

मुख्य बातें
  • संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 1946 में 11 दिसंबर को की थी इसकी घोषणा
  • बच्चों की हेल्थ, एजुकेशन, उनके अधिकार की रक्षा करने है इसका उद्येश्य
  • बच्चों और किशोरों की हेल्थ, शिक्षा और कल्याण को सुनिश्चित करता है यूनिसेफ

UNICEF Day: हर साल पूरे विश्‍व में 11 दिसंबर को यूनिसेफ स्थापना दिवस मनाया जाता है। संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 11 दिसंबर, 1946 को यूनिसेफ एक प्रकार का (United Nations Children’s Fund) संयुक्त राष्ट्र बाल आपातकालीन कोष संगठन का गठन किया था। इस संगठन के गठन का लक्ष्‍य द्वितीय विश्व युद्ध के बाद आपूर्ति, सहायता और स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा और बच्चों के सामान्य कल्याण में सुधार करना था। द्वितीय विश्व युद्ध की समाप्ति के बाद पूरी दुनिया में भुखमरी और कुपोषण जैसी समस्या उत्पन्न हो गई थी। इससे सबसे ज्‍यादा प्रभावित छोटे बच्‍चे थे। यह संगठन खासकर बच्चों के उत्थान के लिए काम करती है। यह संगठन 1953 में संयुक्त राष्ट्र की एक स्थाई एजेंसी बन गया था।

संबंधित खबरें

इस दिन पूरी दुनिया में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। जिसमें विभिन्न देशों के प्रतिनिधि सम्मिलित होते हैं। इन सम्मेलनों में बच्चे के जीवन को और बेहतर बनाने और उनके अधिकारों की रक्षा करने की रूपरेखा तैयार की जाती है। जिसके आधार पर पूरे वर्ष बच्चों के उत्थान के लिए काम किया जाता है। यूनिसेफ विशेष रूप से कम विकसित देशों और विभिन्न आपातकालीन स्थितियों में बच्चों के जीवन में सुधार के लिए कई तरह के कार्यक्रम चलाता है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed