Gardening Tips: जहरीली हवा को साफ करता है ये पौधा, सीख लें घर पर उगाने का सही तरीका

Gardening Tips: वायु प्रदूषण से परेशान हैं तो घर पर उगाए जाने वाले पौधे आपको साफ हवा दिलाने में मदद कर सकते हैं। जिस पौधे को उगाने के टिप्स हम यहां बता रहे हैं, वो एक नेचुरल एयर प्यूरिफायर माना जाता है। यहां जानें इसे उगाने का तरीका।

how to grow snake plant, Gardening Tips

स्नेक प्लांट कैसे लगाएं

Gardening Tips: सांस लेने के लिए साफ हवा चाहते हैं तो कुछ पौधे आपकी इस मामले में मदद कर सकते हैं। ऐसा ही एक प्लांट है - स्नेक प्लांट। इसे आप घर के अंदर भी रख सकते हैं। इसे आप आसानी से अपने घर की बालकनी में उगा सकते हैं।

वैसे, आउटडोर और इंडोर प्लांट्स घर की खूबसूरती को बढ़ाते हैं जिससे घर हरा-भरा नजर आता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि स्नेक प्लांट यानि सांप की तरह दिखने वाले पौधे को घर में लगाने से काफी फायदे होते हैं। अगर आप इसे अपने घर के अंदर रखते हैं, तो यह हवाओं को शुद्ध करने का काम करता है। इतना ही नहीं स्नेक प्लांट कार्बन डाइआक्साइड को सोखकर ऑक्सीजन भी बनाता है। इसलिए अधिकतर लोग इसे लिविंग रूम, लॉबी और ड्राईंग रूम में रखते हैं। अगर आप भी इस पौधे का फायदा उठाना चाहते हैं, तो आप इसे अपने गार्डन या घर में आसानी से उगा सकते हैं। आइए यहां हम आपको बताते हैं कि स्नेक प्लांट को कैसे लगा सकते हैं।

How to Grow Snake Plant at Home

- पत्तियों से लगाएं नया पौधा

स्नेक प्लांट एक ऐसा प्लांट है जिसे आप आसानी से उगा सकते हैं। स्नेक प्लांट को आप उसके एक पत्ते कि मदद से ही उगा सकते हैं। इसे उगाने के लिए आप स्नेक प्लांट का एक पत्ता लें और फिर उसके पीछे वाले हिस्से को एक साइज में काट दें। फिर उस पत्ते को आप उसी साइज में 3-4 हिस्सों में काट लें। ध्यान रखें कि पत्ते को केवल 3 इंच तक काटे जिससे पौधे को गमले में उगाने से कोई समस्या न हो।

- स्नेक प्लांट के लिए मिट्टी

स्नेक प्लांट उगाने के लिए कई तरह की मिट्टी की जरुरत नहीं है। इसे उगाने के लिए सॉफ्ट मिट्टी होनी चाहिए। इसके लिए आप एक गमलें में मिट्टी और थोड़ी सा सैंड मिला लें और उसमें कोको पीट डालें। अब आप स्नेक प्लांट के कटे हुए पत्तों को मिट्टी में दबा दें। टुकड़ो को मिट्टी में दबाते हुए ज्यादा जोर न लगाएं और उनके बीच गैप रखें। इससे ये आसानी से उग जाएंगे। इस पौधे को पानी की ज्यादा जरुरत नहीं होती है इसलिए 4-5 दिन में पौधे को पानी दें और ध्यान रखें कि मिट्टी में हल्की नमी होनी चाहिए। इसलिए आप स्प्रे बॉटल से छिड़काव कर सकते हैं।

- पानी में ग्रो कर सकता है स्नेक प्लांट

आप स्नेक प्लांट को केवल पानी में भी ग्रो कर सकते हैं। इसके लिए आप एक पानी की बॉटल लें और उसे बीच से कट कर लें। उसके बाद बॉटल में कम-से कम 1 इंच तक पानी भर दें और फिर उसमें स्नेक प्लांट के कटे हुए पत्ते डाल दें। ध्यान रखें कि हफ्ते में एक बार बॉटल का पानी जरूर बदलें।

खास बातों का रखें ध्यान

  • स्नेक प्लांट उगाना काफी आसान है। इसे ज्यादा देखभाल की जरुरत नहीं होती है। अगर आपको इस पौधे में खराब पत्तियां नजर आती हैं, तो उन्हे कैंची से काट दें।
  • अगर आप स्नेक प्लांट के पत्तों से पौधा उगा रहे हैं, तो इसे उगने में लगभग एक महीना लग सकता है। अगर आपने पौधा पानी में उगाया है, तो कम से तम 55 दिन लग सकते हैं।
  • पौधे की पत्तियों को मिट्टी में उगाते समय उनके साथ ज्यादा छेड़-छाड़ न करें। पानी की बॉटल में उगाए हुए पत्तों को भी न छेड़ें। आप उन्हें ट्रांसपेरेंट बॉटल से बाहर से ही देख सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

    TNN लाइफस्टाइल डेस्क author

    अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई भी रोचक खबरों को पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस प्लेट...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited