सर्दी का स्वाद: बिना चाशनी के ऐसे बनाएं तिल के लड्डू, 15 मिनट में होगी तैयार तो घर पर मिलेगा हलवाई जैसा स्वाद

Winter Recipe (Til Ke Laddu Recipe In Hindi): जब आप सर्दियों के लड्डू की तलाश करते हैं तो तिल के लड्डू का नाम सबसे पहले आता है। तिल के लड्डू ठंड में खूब खाए जाते हैं। बस इसलिए आज हम आपको इस टेस्टी लडडू को बनाना सिखाएंगे। अगर आप चीनी नहीं खाते हैं या डायबिटीज के मरीज हैं तो भी आप यहां दी गई रेसिपी को ट्राई कर सकते हैं।

easy til gud ladoo recipe in hindi

Winter Recipe (Til Ke Laddu Recipe In Hindi): सर्दियों के मौसम में लगभग हर घर में लड्डू बनाया जाता है। सर्दियों के लड्डू बच्चे और बुजुर्गों के लिए काफी अच्छे साबित होते हैं, क्योंकि ये शरीर को गर्म रखते हैं। अब जब लड्डूओं की बात आ ही गई है तो तिल के लड्डडू को कैसे भूल सकते हैं। तिल के लड्डू काफी हेल्दी भी होते हैं। अगर आप चाहें तो इन सर्दियों में तिल के लड्डू को घर पर ही बना सकते हैं। आइये तिल के लड्डू की आसान रेसिपी जानते हैं।

तिल के लड्डू बनाने की सामग्री-

तिल- 2 कप (250 ग्राम)

गुड़- 1 कप (250 ग्राम)

काजू- 2 टेबल स्पून

बादाम- 2 टेबल स्पून

छोटी इलाइची - 7 से 8 (पिसी हुई)

घी - 2 छोटी चम्मच

safed til ke laddu recipe in hindi

तिल के लड्डू बनाने की विधि-

तिल के लड्डू बनाने के लिए सबस पहले तिल को अच्छी तरह साफ कर लें। अब एक कड़ाही गर्म करें और मीडियम आंच पर तिल को भून लें।

End Of Feed