Kitchen Cleaning Tips: रसोई के सिंक में फंस/जम गया है खाना, ब्लॉक्ड सिंक को झटपट दुरुस्त करने के लिए फॉलो करें ये ईजी टिप्स

Ways to clean Kitchen Sink: किचन के सिंक में कई बार बर्तन साफ करते करते खाना फंस या जम जाता है, जिसकी वजह से सिंक ब्लॉक होने की शिकायत हो सकती है। हालांकि रोज रोज सिंक साफ करना मुश्किल हो सकता है, इसलिए अगर आपके सिंक में भी कई दिनों से कुछ फंसा हुआ है, तो इन आसान सी स्टेप्स को फॉलो करके आपका किचन सिंक झट से साफ हो सकता है।

How to clean blocked sink, unclog kitchen sink, hacks to clean kitchen sink

Tips on how to get rid of kitchen sink blockage know easy ways to clean blocked kitchen sink in hindi

Ways to clean Kitchen Sink: बर्तन साफ करते वक्त कई बार खाना किचन सिंक या पाइप (Blocked Kitchen sink) में जाकर फंस या जम जाता है। जिस वजह से एक समय के बाद सिंक से बदबू के साथ साथ पानी निकलने में भी दिक्कत हो सकती है। अगर आपके भी किचन के सिंक की पाइप नली बंद हो गई है, या सिंक को सफाई की (Kitchen sink cleaning) जरूरत है तो ये बड़ी दिक्कत वाला काम हो सकता है। हालांकि रोज रोज सिंक साफ करना बिल्कुल आसान नहीं है, वहीं सिंक को पूरी तरह से साफ करने के लिए बड़ी मेहनत भी लग सकती है।

अब अगर आपके सिंक में भी खाना या कोई कचरा फंस या जम गया है, जिसे आप घर पर ही साफ करना चाहते हैं तो इन घरेलू उपायों की मदद से आपके किचन सिंक की रंगत दोबारा (Ways to clean kitchen sink) नए जैसी हो सकती है। इन आसान से किचन क्लीनिंग हैक्स की मदद से आप भी झट से सिंक से आ रही बदबू को छूमंतर कर सकते हैं। बताई गई इन चीज़ो को और ईजी क्लीनिंग हैक्स को सही तरीके से फॉलो करके आप (Hacks to clean blocked sink) सिंक को चकाचक कर सकते हैं, ये रही वो चीज़े जिनकी मदद से आप घर पर ही किचन सिंक साफ कर सकते हैं-

How to clean Blocked Kitchen Sink, किचन का सिंक साफ कैसे करें

बेकिंग सोडा और नींबू का रस

आप बड़ी ही आसानी से घर पर बेकिंग सोडा और नींबू के रस के इस्तेमाल से किचन का बंद सिंक दोबारा दुरुस्त कर सकते हैं। बेकिंग सोडा और नींबू दोनों में ही, साफ सफाई की शक्ति होती है। आप किचन का सिंक साफ करने के लिए 1 कप गर्म पानी में 1 से 2 चम्मच बेकिंग सोडा और नींबू का रस मिलाकर थोड़ी देर डाल दें। ऐसा करने के थोड़ी देर बाद ही आपका सिंक अपने आप साफ हो जाएगा।

ईनो और नींबू का रस

नींबू और ईनो का मिक्सचर भी किचन का बंद सिंक साफ करने के लिए रामबाण हो सकता है। ईनो एक एसिड की तरह काम करता है, जो सिंक का ब्लॉकेज दूर कर सकता है। आपको केवल एक कटोरी में नींबू का रस और ईनो मिलाकर उस घोल को आसानी से सिंक में डालकर किसी स्पंज या कपड़े की मदद से रगड़ दें। इस तरीके से बहुत ही आसानी से आपके किचन का सिंक साफ हो जाएगा, वहीं हर 10-15 दिन में ऐसा कर लेने से आपका किचन सिंक कभी बंद नहीं होगा।

बेकिंग सोडा और सिरका

किचन का सिंक अगर ब्लॉक हो गया है, तो आप आसानी से उसके अंदर फंसा या जमा कचरा साफ कर सकते हैं। बेकिंग सोडा और सिरके का घोल सिंक में डालने से अंदर का कचरा पिघलने लगता है, और इसी एसिडिक रिएक्शन के कारण सिंक आराम से साफ हो जाता है। इस घोल से आपको वैसा ही असर देखने को मिलेगा, जैसा किसी ड्रेन क्लीनर के इस्तेमाल से होता है।

नमक और नींबू

अगर आपके सिंक में हल्की बदबू और थोड़ा सा ब्लॉकेज है, तो ऐसे में नींबू का रस और नमक को मिलाकर भी संक में डाला जा सकता है। आप इसमें बेकिंग सोडा, नमक और नींबू भी मिलाकर डाल सकते हैं। रात भर के लिए अगर आप इस घोल को सिंक में डाल देंगे, तो सिंक बेहतरीन तरीके से साफ हो जाएगा।

हैंगर या तार की मदद लें

अगर सिंक में इतना सब कुछ डालने के बाद भी, आपके सिंक से कचरा साफ नहीं हुआ है। तो ऐसे में आप किसी हैंगर या तार को सीधा करके सिंक की पाइप नली में डालकर फंसे कचरे को ऊपर खींचने की कोशिश कर सकते हैं। कम ब्लॉकेज वाली स्थिति में ये नुस्खे बहुत काम का हो सकता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

अवनी बागरोला author

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की रहने वाली लड़की, जिसे कविताएं लिखना, महिलाओं से ज...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited