Hair Care Tips: सोने से पहले करें ये 5 काम, मजबूत होंगे आपके बाल

Tips for Hair Loss : सुबह उठने के बाद अगर आपको तकिए पर ढेर सारे बाल मिले तो इसका कारण आपकी कमजोर जड़ें और बालों का उलझना हो सकता है। इस स्थिति में रात में सोने से पहले आपको कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए। आइए जानते हैं सोने से पहले बालों को मजबूत करने के लिए क्या करें?

बालों को मजबूत करने के लिए रात के समय क्या करें?

मुख्य बातें
  • रात के समय खोलकर न सोएं अपने बाल
  • गीला रखने से बाल सो सकते हैं कमजोर
  • रात के समय बालों में लगाएं लिक्विड सीरम

Tips for Hair Loss : हर व्यक्ति खूबसूरत और घने बालों की ख्वाहिश रखता है। खासतौर पर महिलाएं चाहती हैं कि उनके बाल मजबूत और लंबे हों, लेकिन हर व्यक्ति के बाल खूबसूरत और लंबे नहीं होते हैं। इसका कारण आधुनिक समय में बढ़ता प्रदूषण, वातावरण, खानपान और खराब लाइफस्टाइल है। इन सभी कारणों से बाल काफी ज्यादा बेजान और रूखे होने लगे हैं, जिसकी वजह से बाल टूटने की परेशानी काफी ज्यादा होती है। अगर आपके बाल काफी ज्यादा टूट रहे हैं तो इसके लिए आपको रात में कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखने की जरूरत है। आइए जानते हैं बालों को मजबूत करने के लिए सोने से पहले क्या करें?

बालों को मजबूत करने के लिए सोने से पहले करें ये काम

लिक्विड सीरम लगाएं

अगर आप चाहते हैं कि आपके बाल रूखे और फ्रिजी न हों, तो सोने से पहले अपने बालों में लिक्विड सीरम लगाएं। सीरम लगाने से आपके बाल कम उलझते हैं, जिससे बालों के झड़ने की परेशानी भी कम होती है।

कंघी करके सोएं

बालों को टूटने से बचाने के लिए सोने से पहले बालों में अच्छी तरह से कंधी करें। ऐसा करने से आपके बाल अच्छे से सुलझ जाते हैं। वहीं, बालों की जड़ों में प्राकृतिक ऑयल रिलीज होता है, जिससे आपके बालों का रूखापन कम हो सकता है।

End Of Feed