Turmeric Stain: आपके पसंदीदा ड्रेस पर लग गए हैं दाग, तो इन टिप्स की मदद से दाग को करें गायब

Turmeric Stain: कई बार खाते वक्त कपड़े पर खाना गिर जाता है जिसकी वजह से कपड़े पर दाग लग जाते हैं। सबसे ज्यादा परेशान करता है हल्दी का दाग। हल्दी के दाग से छुटकारा पाना काफी मुश्किल होता है। सफेद या हल्के रंग के कपड़े से दाग छुड़ाना काफी मुश्किल होता है।

Turmeric Stain

Turmeric Stain: कई बार खाते वक्त कपड़े पर खाना गिर जाता है जिसकी वजह से कपड़े पर दाग लग जाते हैं। सबसे ज्यादा परेशान करता है हल्दी का दाग। हल्दी के दाग से छुटकारा पाना काफी मुश्किल होता है। सफेद या हल्के रंग के कपड़े से दाग छुड़ाना काफी मुश्किल होता है। हल्दी में मौजूद एक्टिव एलिमेंट करक्यूमिन पाया जाता है जिसकी वजह से दाग काफी लंबे वक्त तक रहते हैं। हल्दी के दाग को छुड़ाने के लिए लोग कई तरह के सर्फ और साबून का इस्तेमाल करते हैं लेकिन कई बार ये दाग नहीं जाते हैं। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे उपाय के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप दाग से छुटकारा पा सकते हैं।

कपड़ों से हल्दी के दाग कैसे हटाएं?

अगर खाना खाते वक्त कपड़े पर खाना गिर जाए तो सबसे पहले उसे चम्मच से हटाएं और फिर उस हिस्से को पानी से धोएं। इसके बाद उस हिस्से को तौलिए से पोछकर सुखाएं। इस बात का खास ध्यान रखें कि कपड़े को रगड़े नहीं। ऐसा करने से दाग फैल सकता है।

दाग से छुटकारा पाने के तरीके

दाग को दूर करने के लिए हैंड सैनिटाइज़र का इस्तेमाल करें। सैनिटाइज़र में अल्कोहल पाया जाता है जो दाग को मिटाने का काम करता है। इसके साथ ही दाग वाली जगह पर सीधे लिक्विड डिटर्जेंट का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। दाग छुड़ाने के लिए आप मुलायम-ब्रिसल वाले टूथब्रश या गीले तौलिये का इस्तेमाल कर सकते हैं।

End Of Feed