Thick eyebrows tips: आइब्रो को घना और आकर्षक बनाएंगे ये अमेजिंग उपाय, करें ट्राई

Thick eyebrows tips: घनी आइब्रो आपकी आंखों को बेहद खास लुक देने का काम करती है। अगर आप अपनी भौहों को नेचुरली घना और खूबसूरत बनाना चाहती हैं तो ये उपाय आपके काम के हैं। आज हम कुछ ऐसे तरीकों के बारे में जानेंगे, जो तुरंत अच्छे परिणाम भले ही ना दें, लेकिन नियमित इस्तेमाल से आपको जरूर लाभ मिलेंगे।

काली और घनी आईब्रो के लिए अपनाएं ये नेचुरल उपाय

मुख्य बातें
  • हल्की आइब्रो को घना बनाने के लिए नेचुरल तरीके
  • इन टिप्स को फॉलो करके आप अपनी भौहों को घना और खूबसूरत बना सकती हैं
  • कुछ नेचुरल चीजों का इस्तेमाल करके आई ब्रो की जड़ों को पोषण दे सकते हैं

Thick eyebrows tips: केवल रंग गोरा होना खूबसूरती के पैमाने पर फिट नहीं बैठता बल्कि चेहरे की बनावट भी बहुत मायने रखती है। आंख, नाक, होंठ आदि की बनावट के साथ-साथ पलकों और भौहों के बाल का घना होना हमारे चेहरे को आकर्षक बनाता है। बहुत कम महिलाएं होती हैं, जिनके आइब्रो के बाल घने व अच्छे शेप में होते हैं। आइब्रो को घना और आकर्षक बनाने के लिए आपको उनकी एक्स्ट्रा केयर करने की जरूरत होती है। आजकल केमिकल्स से बने हुए बहुत सारे प्रोडक्ट्स मार्केट में आसानी से उपलब्ध हैं, जिनका प्रभाव कम समय के लिए ही रहता है और यह काफी महंगे भी होते हैं।

जैतून का तेल-

थोड़े से पानी में ग्रीन टी बैग डालकर कुछ देर के लिए ऐसे ही छोड़ दें और कुछ समय बाद उस पानी में जैतून तेल मिलाएं। अब मस्कारा वाले ब्रश की मदद से इसे भौहों पर लगाएं। यह तरीका भी असरदार माना जाता है।

अरंडी का तेल-

कैस्टर ऑयल यानि अरंडी के तेल में नारियल का तेल और थोड़ा-सा काजल मिला लें। इस मिश्रण को मस्करा ब्रश की मदद से भौहों पर लगा लें। रात में सोने से पहले यह रेमेडी इस्तेमाल करने से ज्यादा असरदार साबित होती है।

End Of Feed