बालों को नेचुरली काला बनाने के लिए मेहंदी में मिलाकर लगाएं ये चीजें, नहीं दिखेंगे एक भी सफेद बाल

बालों का सफेद होना इन दिनों एक आम समस्या बन चुका है। इससे ज्यादातर लोग परेशान हैं। ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे ट्रिक के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप अपने बालों को नेचुरली काला बना सकते हैं।

Hair care

उम्र से पहले बालों का सफेद होना चिंता की बात होती है। लेकिन इन दिनों ये एक आम समस्या बन चुकी है। बच्चे से लेकर जवान तक हर किसी के बाल सफेद हो रहे हैं। इसकी असल वजह से खराब लाइफस्टाइल और गलत खान-पान। ऐसे में इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए लोग हेयर कलर, डाई और कई तरह के हेयर केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। इनसे बाल काले तो जरूर होते हैं लेकिन लंबे समय तक नहीं रहते हैं और बाल डैमेज भी हो जाते हैं। इन हेयर प्रोडक्ट्स में केमिकल की मात्रा बहुत ज्यादा होती है जिससे बाल और ज्यादा सफेद होने लगते हैं। ऐसे में बालों को नेचुरली काला बनाना का सबसे कारगर उपाय है मेहंदी। मेहंदी का इस्तेमाल कर आप बालों को नेचुरल तरीके से काला बना सकते हैं। बालों को नेचुरली काला बनाने के लिए मेहंदी में मिलाकर लगाएं ये चीजें।

बालों को नेचुरली काला बनाने के लिए मेहंदी में आंवला, शिकाकाई, चाय पत्ती का पानी और कई तरह की चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन आज हम आपको एक ऐसी चीज के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे मेहंदी में मिलाकर लगाने से बालों का रंग बहुत गहरा हो जाता है।

बालों को काला बनाने के लिए मेहंदी में मिलाएं ये चीजें?

मेंहदी को एक लोहे की कड़ाही में रखें। अब इसमें करीब 2 चम्मच भीगा हुआ कत्था का पेस्ट मिलाएं। इसके बाद इसमें एक चम्मच कॉफी पाउडर डालें और इन सभी चीजों को अच्छी तरह मिक्स कर लें। इसके बाद इसमें 5 बूंद लौंग का तेल मिलाएं और फिर इसे बालों पर अप्लाई करें। जब मेहंदी सुख जाए तो इसे पानी से धो लें। इस बात का खास ध्यान रखें कि पहले दिन शैंपू ना करें। बालों को धोने से पहले सरसों के तेल से मालिश करें। इससे बाल बिल्कुल नेचुरली काले दिखेंगे।

End of Article
    TNN लाइफस्टाइल डेस्क author

    अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई...और देखें

    संबंधित खबरें
    Follow Us:
    End Of Feed