Holi Hair Care tips: रंगों से खराब हो सकते हैं बाल, इस तेल को लगाकर खेलेंगे होली तो नहीं होगा नुकसान

Holi Hair Care tips: होली में केमिकल वाले रंगों और गुलाल का इस्तेमाल होने पर स्किन के साथ-साथ बालों पर भी इसका काफी बुरा प्रभाव पड़ता है। इनके अलावा बालों से जुड़ी कई परेशानियां शुरू हो जाती हैं, जिसके लिए आप कुछ तरीकों को अपनाकर इन दिक्कतों से बच सकते हैं।

होली के रंगों से बालों को करें प्रोटेक्ट, इस ऑयल से करें मालि

मुख्य बातें
  • रंग खेलने से पहले बालों पर तेल की मालिश करें
  • इस तेल की मालिश बालों को हर रंग के नुकसान से बचाएगा
  • इस तेल को अप्लाई करने से पक्के से पक्का रंग भी बेअसर होगा


Holi Hair Care tips: होली एक ऐसा पर्व है, जिसमें आप रंग और गुलाल से सराबोर हो जाते हैं। लोग इस मौके पर होली हाउस पार्टी का आयोजन करते हैं और सोसाइटी में भी तरह-तरह के प्रोग्राम किए जाते हैं, जिनमें होली के रंग बिना सोचे समझे बारिश की तरह गिराए जाते हैं। ऐसे में कपड़ों के साथ-साथ बालों पर भी अलग-अलग अपना छाप छोड़ देते हैं, जिससे बालों से जुड़ी कई परेशानियां जैसे, स्कैल्प में खुजली, बाल गिरना, बाल बेजान होना, दो मुंहे होना आदि कई प्रॉब्लम्स का सामना करना पड़ता है। इसके लिए असरदार तेल से बालों की मालिश कर सकते हैं, जिससे बाल में रंग नहीं दिखेंगे और इनमें से आसानी से एक ही हेयरवॉश से कलर्स बाहर निकल जाएंगे।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

इन हेयर ऑयल से करें बालों की मालिश-

संबंधित खबरें
End Of Feed