Dark Circle Problem: बढ़ते जा रहे हैं आंखों के नीचे काले घेरे, ऐलोवेरा में मिलाकर लगाएं ये जूस

Dark Circle Problem: आंखों के नीचे के यह काले घेरे आपके चेहरे का लुक खराब कर देते हैं। एलोवेरा आंखों के नीचे आ रहे डार्क सर्कल को दूर करने में काफी हद तक फायदेमंद होता है। डार्क सर्कल को मिटाने के साथ-साथ यह स्किन को हाइड्रेट कर लचीलापन बनाने में मदद करता है। इसके इस्तेमाल से स्किन यूथफुल बनती है।

Dark Circle Problem

आंखों के नीचे आ गए हैं डार्क सर्कल्स, तो लगाएं एलोवेरा

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • आंखों के नीचे काले घेरे से रहते हैं परेशान तो कारगर होंगे एलोवेरा के ये उपाय
  • एलोवेरा को इन तरीकों से इस्तेमाल करके हटाएं डार्क सर्कल
  • एलोवेरा इस्‍तेमाल के सही तरीके से मिलेगा हफ्तेभर में गजब का फर्क

Dark Circle Problem: आंखों के नीचे आने वाले काले घेरे को डार्क सर्कल्स कहा जाता है। आमतौर पर यह नींद की कमी या स्ट्रेस के कारण होता है। वहीं, देर तक फोन चलाने और लैपटॉप के यूज़ से भी डाक सर्कल की समस्या हो सकती है। डार्क सर्कल से छुटकारा पाने के लिए लोग तरह-तरह के ब्यूटी ट्रीटमेंट लेते हैं। लेकिन यह बहुत खर्चीले होते हैं। आप इन्हें हटाने के लिए घरेलू उपाय भी आजमा सकते हैं। एलोवेरा का इस्तेमाल डार्क सर्कल को खत्म करने के लिए असरदार साबित हो सकता है। एलोवेरा के साथ आप इन चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं।

1- एलोवेरा और विटामिन ई कैप्सूल्स-

एलोवेरा जेल में विटामिन ई कैप्सूल्स को मिलकर 15 से 20 मिनट तक रख दें। इसके बाद इसे आंखों की चारों तरफ जेंटली अप्लाई करें। यह डाक सर्कल को रिमूव करने में असरदार साबित होगा। सोने से पहले इस जेल को लगाने से नींद भी अच्छी आएगी।

2- एलोवेरा और नींबू का रस

डार्क सर्कल्स रिमूव करने के लिए आप एलोवेरा में नींबू का रस मिलाकर रख लें। इसे आंखों के नीचे लगाएं और 15 मिनट बाद पानी से धो लें। कुछ दिनों तक रोज इस प्रक्रिया को फॉलो करें। धीरे-धीरे आपकी आखों के नीचे के काले घेरे साफ होने लगेंगे। एलोवेरा स्कीन के लिए हाइड्रेटिंग एजेंट का काम करता है और नींबू में पाया जाने वाला सिट्रिक एसिड त्वचा को साफ करने का काम करता है।

3- एलो वेरा और खीरे का रस

डार्क सर्कल्स रिमूव करने के लिए खीरा बेहद असरदार है। खीरे को कद्दूकस करके इसका रस निकाल लें और इसे एलोवेरा जेल में मिला लें। इस पेस्ट को डाक सर्कल्स पर अप्लाई करें और 20 से 25 मिनट बाद धो लें। यह त्वचा की नमी बनाए रखता है। साथ इससे स्किन ग्लोइंग और चमकदार बनेगी। यह त्वचा के कालेपन को भी दूर करेगा।

Besan Face Pack: बेसन की मदद से बनाएं ये तीन फेस पैक, त्वचा होगी ऐसी खूबसूरत कि मेकअप की नहीं पड़ेगी जरूरत

4- एलोवेरा और शहद

दो चम्मच ऐलोवेरा में एक चम्मच शहद मिलाकर पेस्ट बना लें। इसे आंखों के नीचे अप्लाई करें। फिर थोड़ी देर बाद पानी से साफ करें। इससे आपकी आंखों के नीचे की स्किन साफ होगी।

डार्क सर्कल से छुटकारा पाने के लिए आप फ्रेश एलोवेरा जेल या मार्केट में मिलने वाले जेल को फ्रिज में स्टोर करके दिन में 2 से 3 बार आंखों के नीचे लगा सकते हैं। ऐसा करने से आपको कुछ ही दिनों में असर दिखने लगेगा।

(डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता।)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited