Dark Circle Problem: बढ़ते जा रहे हैं आंखों के नीचे काले घेरे, ऐलोवेरा में मिलाकर लगाएं ये जूस

Dark Circle Problem: आंखों के नीचे के यह काले घेरे आपके चेहरे का लुक खराब कर देते हैं। एलोवेरा आंखों के नीचे आ रहे डार्क सर्कल को दूर करने में काफी हद तक फायदेमंद होता है। डार्क सर्कल को मिटाने के साथ-साथ यह स्किन को हाइड्रेट कर लचीलापन बनाने में मदद करता है। इसके इस्तेमाल से स्किन यूथफुल बनती है।

आंखों के नीचे आ गए हैं डार्क सर्कल्स, तो लगाएं एलोवेरा

मुख्य बातें
  • आंखों के नीचे काले घेरे से रहते हैं परेशान तो कारगर होंगे एलोवेरा के ये उपाय
  • एलोवेरा को इन तरीकों से इस्तेमाल करके हटाएं डार्क सर्कल
  • एलोवेरा इस्‍तेमाल के सही तरीके से मिलेगा हफ्तेभर में गजब का फर्क

Dark Circle Problem: आंखों के नीचे आने वाले काले घेरे को डार्क सर्कल्स कहा जाता है। आमतौर पर यह नींद की कमी या स्ट्रेस के कारण होता है। वहीं, देर तक फोन चलाने और लैपटॉप के यूज़ से भी डाक सर्कल की समस्या हो सकती है। डार्क सर्कल से छुटकारा पाने के लिए लोग तरह-तरह के ब्यूटी ट्रीटमेंट लेते हैं। लेकिन यह बहुत खर्चीले होते हैं। आप इन्हें हटाने के लिए घरेलू उपाय भी आजमा सकते हैं। एलोवेरा का इस्तेमाल डार्क सर्कल को खत्म करने के लिए असरदार साबित हो सकता है। एलोवेरा के साथ आप इन चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं।

1- एलोवेरा और विटामिन ई कैप्सूल्स-

एलोवेरा जेल में विटामिन ई कैप्सूल्स को मिलकर 15 से 20 मिनट तक रख दें। इसके बाद इसे आंखों की चारों तरफ जेंटली अप्लाई करें। यह डाक सर्कल को रिमूव करने में असरदार साबित होगा। सोने से पहले इस जेल को लगाने से नींद भी अच्छी आएगी।

2- एलोवेरा और नींबू का रस

डार्क सर्कल्स रिमूव करने के लिए आप एलोवेरा में नींबू का रस मिलाकर रख लें। इसे आंखों के नीचे लगाएं और 15 मिनट बाद पानी से धो लें। कुछ दिनों तक रोज इस प्रक्रिया को फॉलो करें। धीरे-धीरे आपकी आखों के नीचे के काले घेरे साफ होने लगेंगे। एलोवेरा स्कीन के लिए हाइड्रेटिंग एजेंट का काम करता है और नींबू में पाया जाने वाला सिट्रिक एसिड त्वचा को साफ करने का काम करता है।

End Of Feed