Todays navratri colour: नवरात्रि के आखिरी दिन पहने आलिया-कियारा जैसी साड़ियां, देखें कौन सा रंग है शुभ

Navratri color Today saree blouse designs (नवमी का रंग): नवरात्रि के आखिरी दिन पर साड़ी-ब्लाउज पहन खूब सुंदर दिखना है, तो आलिया-कियारा जैसी साड़ियां पहनना आपके लिए एकदम ही बेस्ट हो सकता है। देखें नवरात्रि के आखिरी दिन कौन सा रंग पहनना चाहिए, लेटेस्ट साड़ी-ब्लाउज डिजाइन्स, जिन्हें आप करवा चौथ, नवरात्रि पर जमकर फ्लॉन्ट कर सकती हैं।

Todays navratri color, navratri 9th day, todays color, todays navratri color

Todays navratri colour which color to wear on 9th day of navratri todays colour alia bhatt deepika shilpa saree blouse peacock green saree

Navratri 9th day color: नवरात्रि के आखिरी दिन पर कोई शानदार स्टाइल कैरी कर जलवा बिखेरना चाहतीं हैं, तो आलिया-कियारा की ये साड़ियां बेशक ही हर किसी को खूब पसंद आएंगी। नवरात्रि के इन नौ दिनों में माता रानी के नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है, और उन्हीं की पसंद नापसंद के अनुसार उस दिन का खास रंग होता है। जिसे धारण करने पर माता रानी का आशीर्वाद उनके भक्तों पर सदेव के लिए बना रहता है। ऐसे में आज नवमी यानी नवरात्रों के आखिरी दिन पर माता सिद्धिदात्री के पूजन का विधान होता है। ऐसे में नवरात्रि के 9th डे पर हरा रंग पहनना चाहिए, जो मां सिद्धिदात्री को खूब पसंद है। यहां देखें नवरात्रि के आखिरी दिन पहनने के लिए शानदार साड़ियां।

Todays navratri colour, which colour to wear on navmi saree blouse designs

कियारा आडवाणी

नवरात्रि के आखिरी दिन पर हरे रंग के कपड़े पहनने का अत्यधिक महत्व होता है, ऐसे में अगर आप साड़ी या लहंगा पहनना चाह रही हैं। तो कियारा आडवाणी की ऑर्गेंजा साड़ी और बांधनी फ्यूजन स्टाइल का लहंगा एकदम कमाल का है।

जान्हवी कपूर

नवमी पर साड़ी पहनना है तो जान्हवी कपूर के स्टाइल वाली ये सिंपल शिफॉन की साड़ी और मिरर वर्क वाली सेक्सी साड़ी भी गजब का लुक देगी। आप इन साड़ियों को कंट्रास्ट के ब्लाउज पर पहन सकती हैं।

दीपिका पादुकोण

दीपिका पादुकोण की ये बनारसी सिल्क पैटर्न की साड़ियां भी कुछ कम नहीं हैं। तीज त्योहार के हिसाब से कंट्रास्ट ब्लाउज पर ये वाली साड़ियां एकदम ही बेस्ट लगेंगी।

आलिया भट्ट

आलिया भट्ट की रॉकी और रानी फिल्म की साड़ियां भी इन दिनों खूब फैशन में है, आप नवरात्रि के आखिरी दिन पर हरे रंग की ये साड़ी सीक्वेंस के ब्लाउज के साथ पहन सकती हैं। वहीं आलिया की सिल्क साड़ी और गजरा लुक भी त्योहार पर खूब खिलेगा।

शिल्पा शेट्टी

रफल और क्रश्ड पैटर्न की शिल्पा शेट्टी की ये साड़ियां भी हरी साड़ियों की लिस्ट में टॉप पर आती हैं। आप इन साड़ियों को कंट्रास्ट के हैवी ब्लाउज के साथ जरूर ट्राई करें। बेशक ही क्लासिक हेयरस्टाइल और स्टेटमेंट ज्वेलरी के साथ ये साड़ी गजब ढाएगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    TNN लाइफस्टाइल डेस्क author

    अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई भी रोचक खबरों को पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस प्लेट...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited