महंगे टमाटर से मत हों परेशान, आप नीचे लेकर आएं इसके भाव, इन सस्ती चीजों से बढ़ाएं खाने में स्वाद

Tomatos Price Hike (टमाटर के बिना खाने का स्वाद कैसे बढ़ाएं): टमाटर के बढ़ते रेट इनको लगातार रसोई के बजट बाहर कर रहे हैं। ऐसे में खाने का स्वाद कैसे पाएं। वैसे बिना टमाटर के भी आप वही लजीज स्वाद पा सकते हैं। यहां देखें टमाटर की जगह आप किन चीजों का इस्तेमाल कर खाने का स्वाद बढ़ा सकते हैं। ये रही टमाटर जैसा खट्टा स्वाद देने वाली चीजों की लिस्ट।

Tomato Alternatives in Cooking, खाने में टमाटर के विकल्प

Tomatos Price Hike: टमाटर के रेट इन दिनों बहुत बढ़ गए हैं। कई जगह पर ये 100 रुपये प्रति किलो के पार पहुंच गया है। दिक्कत ये है कि अगर टमाटर को रसोई से बाहर कर दिया जाए तो खाने का स्वाद बिगड़ जाएगा और अगर इस भाव में इसे रसोई में लेकर आए तो बजट बिगड़ जाएगा। वैसे आम रसोई की इस बड़ी समस्या का समाधान हम लेकर आए हैं। हम आपको यहां कुछ ऐसी चीजों के बारे में बता रहे हैं जिनको आप सब्जी में टमाटर के विकल्प के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं। देखें टमाटर जैसा खट्टा स्वाद देने वाली चीजों की लिस्ट जो आपको खाने में टमाटर की कमी महसूस नहीं होने देंगी।

Tomato Alternatives in Cooking, खाने में टमाटर के विकल्प

टमाटर की जगह दही

टमाटर की जगह थोड़ी सी दही डालकर भी खाने में बढ़िया स्वाद पा सकते हैं। इससे ग्रेवी पतली भी नहीं होगी। बस आपको दही को अच्छे से फेंट कर खाने में डालना है।

टमाटर की जगह टोमैटो सॉस

टमाटर की रेडीमेड चटनी को भी आप सूखी सब्जी में डालकर इनके रेट कम होने तक टेस्टी खाना बना सकते हैं। हां, नमक का अंदाजा थोड़ा ध्यान से क्योंकि केचअप में नमक भी होगा और चीनी भी।

End Of Feed