Christmas 2024 Cake Recipes: अपने हाथों से केक बनाकर करें क्रिसमस सेलिब्रेट, जानें Top 4 केक की आसान रेसिपी, Easy Cake Recipe
Cake Recipes For Christmas 2024: क्रिसमस के दिन नजदीक हैं। ऐसे में क्रिसमस की तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं। अगर आपके घर में क्रिसमस पार्टी है और आप उसके लिए बाहर से केक खरीदने वाले हैं तो ये प्लान अभी ड्रॉप कर दीजिए। आज हम आप आपके लिए क्रिसमस के 4 सबसे अच्छे केक की रेसिपी लेकर आए हैं, वो भी हिंदी में।
best cake recipes for christmas party 2024
Cake Recipes For Christmas 2024 (क्रिसमस केक रेसिपी): हर साल 25 दिसंबर को दुनियाभर में क्रिसमस का त्योहार मनाया जाता है। इस दिन को भारत में भी बड़े धूमधाम से सेलिब्रेट किया जाता है। हर स्कूल, कॉलेज और ऑफिस में क्रिसमस ट्री लगाए जाते हैं तो लोग घरों में भी सांता के स्वागत के तैयारी करते हैं। अब कोई भी पार्टी केक के बिना तो अधूरी ही रह जाती है। इसलिए क्रिसमस के दिन केक जरूर काटा जाता है। अगर आप भी क्रिसमस पार्टी के लिए केक बनाना चाहते हैं तो आपको यहां दी गई टॉप 4 क्रिसमस स्पेशल केक की रेसिपी देखनी चाहिए। यहां हम आपके लिए कप केक से लेकर प्लम केक तक की आसान रेसिपी हिंदी में लेकर आए हैं। यहां रेसिपी के साथ सामग्री की भी पूरी लिस्ट दी गई है।
1) कप केक
कप केक बनाने की सामग्री- मैदा
बेकिंग पाउडर
दूध
वनिला एसेंस
वेजिटेबल ऑयल
सिरका
कप केक बनाने की विधि-
इस केक को बनाने के लिए 1 कप मैदे में 1 चम्मच बेकिंग पाउडर और नमक मिलाकर मिक्स कर लें। मैदे को मिक्स करके ढककर रख दें। अब एक दूसरे बाउल में दूध लेकर उसमें सिरका डाल दें। बटर मिल्क तैयार होने के बाद उसमें चीनी को एड करके फर्मेंट होने के लिए रख दें और इसमें बेकिंग सोडा एड करें। तैयार लिक्विड को मैदे और वनीला एसेंस मिलाकर बेक करें।
2) प्लम केक
प्लम केक बनाने की सामग्री-किशमिश
आलूबुखारे
कैंडीड संतरे के छिलके
सूखे अंजीर
बादाम
अखरोट
संतरे के जूस
बेकिंग पाउडर
बेकिंग सोडा
दालचीनी पाउडर
जायफल पाउडर
लौंग पाउडर
ब्राउन शुगर
अंडे
दूध
वनिला एक्सट्रैक्ट
चीनी
प्लम केक बनाने की विधि-
बड़े बर्तन में किशमिश, आलूबुखारा, कैंडीड संतरा और अंजीर को डार्क रम या संतरे के जूस में भिगोकर रख दें। अब एक छोटे सॉस पैन में, चीनी को पकाएं। जब ये पिघल जाए तो इसमें पानी डालें और इसे सिरप जैसा बना दें। इसके बाद ओवन को 160 डिग्री सेल्सियस पर गर्म करें और अब केक पैन में तेल या मक्खन लगाकर ग्रीस कर लें और पार्चमेंट पेपर रखें। एक कटोरे में मैदा, बेकिंग पाउडर, बेकिंग सोडा, दालचीनी, जायफल और लौंग पाउडर को एक छान लें। अब एक दूसरे मिक्सिंग बाउल में मक्खन, ब्राउन शुगर मिलाएं। अब इसमें अंडे डालें। उधर ठंडा कैरेमल सिरप और वनिला एक्सट्रेक्ट मिलाएं। अब दूध को आराम मिक्स करें और इसमें ड्राई फ्रूट्स मिलाएं। अब बैटर को पैन में डालें और इसे ओवन में 1 घंटे के लिए बेक करें।
3) चॉकलेट केक
चॉकलेट केक बनाने की सामग्री-मैदा
चीनी पाउडर
कोको पाउडर
गर्म पानी
ठंडा दूध
वनीला एसेंस
दही
ईनो
बेकिंग पाउडर
मक्खन
चॉकलेट केक बनाने की विधि-
केक बनाने के पहले ओवन को 180 डिग्री पर प्री-हीट करने के लिए रख दें। साथ ही केक मेकर पर घी लगाकर चिकना कर लें। अब एक बाउल में मैदा, चीनी, कोका पाउडर, बेकिंग पाउडर और चुटकी भर नमक डालकर अच्छी तरह से मिलाएं। एक बाउल में आधा कप मक्खन और आधा कप गर्म पानी डालकर बैटर को अच्छी तरह के फेंट लें। इसके बाद इसमें दूध और वनीला एसेंस डालकर अच्छी से मिक्स करें। फिर दही और बची हुई तमाम सामग्रियों को भी डाल दें। अब इसे केक मेकर में डालें और 35-40 मिनट के लिए 160 डिग्री पर बेक करें। 40 मिनट बाद चेक करें। इसके लिए एक टूथपिक केक में डाल दें। अगर वह साफ बाहर आ जाती है, तो समझिए, आपका केक बनकर तैयार है। अगर आप चाहते हैं, तो ऊपर से चॉकलेट सॉस डाल सकते हैं।
4) फ्रूट केक फ्रूट केक बनाने की सामग्री-
मैदा
दही
दूध
बेकिंग पाउडर
बेकिंग सोडा
दूध पाउडर
ड्राई फ्रूट्स
वनीला एसेंस
बादाम
घी
चीनी पाउडर
नमक
फ्रूट केक बनाने की विधि-
ड्राई फ्रूट केक बनाने के लिए एक बाउल में मैदा छान लें। अब बेकिंग पाउडर, दूध पाउडर, बेकिंग सोडा को भी छानकर बाउल में डाल लें और मिक्स करें। अब इसमें नमक मिलाएं। अब दूसरी बाउल में दही, चीनी पाउडर, घी मिक्स करें। अब इसमें मैदे का मिश्रण डालें। ऊपर से थोड़ा दूध भी डालें और वनिला एसेंस भी एड करें। अब इसमें ड्राई फ्रूट्स डालकर मिलाएं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर कॉपी एडिटर कार्यरत हूं। मूल रूप से बिहार की रहने वाली हूं और साहित्य, संगीत और फिल्मों में मेरी सबसे ज्यादा दिलचस्पी...और देखें
Homemade Lip Balm: इन 3 तरीकों से बनाएं लिप बाम, सर्दियों में नहीं फटेंगे होंठ तो बनी रहेगी सर्ख लाली
Atul Subhash केस से फिर उठा ये बड़ा सवाल, पुरुषों के सुसाइड के आंकड़े ज्यादा क्यों, किस वजह से जल्दी हारते हैं हिम्मत
Interdependent Relationship: क्या होता है इंटरडिपेंडेंट रिलेशनशिप, खुशी के लिए खुशी सेअपना रहे कपल्स, सफल शादी का रामबाण मान रहे एक्सपर्ट्स
Nails Care In Winter: सर्दियों में बार बार टूट रहे नाखून, तो इन आसान तरीकों से करें नेल केयर
Kumar Vishwas Shayari: मुझसे फिर बात कर रही है वो, फिर से बातों में आ रहा हूं मैं..प्यार को परवान चढ़ाएंगे कुमार विश्वास के ये 31 मशहूर शेर
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited