Motivational Shayari: वक्त से लड़कर जो नसीब बदल दे... हौसले को उड़ान देती हैं ये मोट‍िवेशनल शायरी, मुश्किल हालातों में भी मिलती है हिम्मत

Motivational Shayari In Hindi (मोटिवेशनल शायरी इन हिंदी): हर किसी के जीवन में कभी न कभी दुख, तकलीफ, मुसीबत और परेशानी तो आती रहती हैं। इनसे डर कर या हार मानकर भागने की जगह आपको अपना हौसला बनाकर इन परेशानियों का सामना करना चाहिए। यहां कुछ चुनिंदा मोटिवेशनल शायरियां दी गई हैं जो आपको मुश्किल हालातों में हिम्मत देंगी।

motivational shayari in hindi

Motivational Shayari In Hindi (मोटिवेशनल शायरी इन हिंदी): जिंदगी को रंगीन कहा गया है कियोंकि यह हमें कई रंग दिखाती है। कभी जिंदगी हमें हसना सिखाती है तो कभी रोना। कभी हम हद से ज्यादा खुश होते हैं और कभी बेहद निराश। कई बार ऐसा होता है कि जी-जान से मेहनत करने के बाद भी हमें वो नहीं मिलता है जिसके हम हकदार होते हैं। कई उतार-चढ़ाव झेलने के बाद भी और खून-पसीना एक करने के बाद भी हमें मंजिल नहीं मिलती है।

कई बार ऐसा होता है कि मंजिल सिर्फ एक कदम दूर होती है मगर हम पहले ही हार मान जाते हैं। इस परिस्थिति में प्रेरित रहना, हौसला बनाए रखना और हिम्मत ना हारना बहुत जरूरी होता है। अगर आप भी ऐसे दौर से गुजर रहे हैं तो आपको हमेशा कुछ ऐसा करना चाहिए जिससे आप हर पल मोटिवेटेड रह सकें। सकारात्मकता लोने के लिए आपको रोज कुछ अच्छी और प्रेरणादयक चीजें पढ़नी चाहिए। आज हम आपके लिए कुछ ऐसी शायरियां लेकर आएं हैं जो आपको मोटिवेटेड रहने में मदद करेंगी।

Top 10 Motivational Lines In Hindi

1) काम करो ऐसा कि एक पहचान बन जाए,

End Of Feed