Homemade Natural Ice Cream: घर पर ऐसे बनाएं ठंडी-ठंडी और सुपर टेस्टी आइसक्रीम, देखें बेस्ट Homemade Ice Cream रेसिपी

Homemade Natural Ice Cream (घर पर आइस क्रीम कैसे बनाएं): गर्मियां शुरु हो चुकी है, और इस चिलचिलाती गर्मी में कुछ ठंडा खाने का मन है। तो घर पर बनी हुई स्वादिष्ट आइसक्रीम से बेहतर क्या हो सकता है। देखें घर पर बनाने के लिए बेस्ट नेचुरल आइसक्रीम की लिस्ट।

Homemade Ice Cream, Natural Ice cream, how to make ice cream at home

Top 5 best homemade natural ice cream

Homemade Natural Ice Cream (घर पर आइस क्रीम कैसे बनाएं): गर्मियां शुरु हो चुकी हैं और गर्मी वाले मौसम में बच्चों से लेकर बड़ों तक को कुछ ठंडा और अच्छा खाने का मन करता ही है। वही इस गर्मी के मौसम में आइसक्रीम खाने का मजा तो कुछ और ही होता है। लेकिन बाजार में मिलने वाली आइसक्रीम में प्रिजर्वेटिव्स और आर्टिफिशियल शुगर की मात्रा बहुत हीअधिक होती है, जो सेहत के लिए हानिकारक हो सकती है। ऐसे में घर पर बनाने वाली आइसक्रीम सबसे ज्यादा अच्छी और टेस्टी हो सकती है। यहां देखें घर पर बनाने के लिए बेस्ट नेचुरल आइसक्रीम की लिस्ट, जो हर किसी को खूब पसंद आएगी और इन आइसक्रीम्स को बनाना भी बहुत ही ज्यादा आसान है।

How To Make Natural Ice Cream At Home

केला और मूंगफली की आइसक्रीम

टेस्टी और एकदम ही नए फ्लेवर वाली ये केला और मूंगफली की आइस्क्रीम बहुत ही ज्यादा शानदार रहेगी। इस आइस्क्रीम को बनाने के लिए आपको 2 पके केले, 2 चम्मच मूंगफली का मक्खन, 1/2 कप दूध या नारियल का दूध और वैकल्पिक 1 चम्मच शहद लेनी होगी। फिर आइसक्रीम बनाने के लिए सबसे पहले केलों को फ्रीजर में 4-5 घंटे के लिए फ्रीज करें। फिर उन्हें ब्लेंडर में दूध, मूंगफली का मक्खन और शहद के साथ ब्लेंड करें। क्रीमी टेक्सचर आने तक मिक्स करें और फिर से 2-3 घंटे फ्रीज करें। स्वादिष्ट और हेल्दी आइसक्रीम रेडी है।

आम और दही की आइसक्रीम

आम वाली स्वादिष्ट आइसक्रीम बनाने के लिए आपको 1 कप पके आम का पल्प, 1/2 कप दही, 2 चम्मच शहद या गुड़ का पाउडर लेना होगा। और फिर आपको सभी सामग्री को ब्लेंडर में पीसकर स्मूद पेस्ट बना लेना है। इस पेस्ट को एयरटाइट कंटेनर में डालकर 5-6 घंटे फ्रीज करें। बीच-बीच में इसे मिक्स करते रहें ताकि क्रिस्टल न बनें। और बस आपकी टेस्टी मैंगो योगर्ट आइसक्रीम तैयार है।

नारियल और खजूर की आइसक्रीम

खजूर और नारियल फ्लेवर वाली एकदम टेस्टी आइसक्रीम बनाने के लिए आपको पहले 1 कप नारियल का दूध, 5-6 खजूर (बीज निकालकर), 1/2 चम्मच वनीला एसेंस लेना है। और फिर सबसे पहले आपको खजूर को गर्म पानी में 10 मिनट भिगोकर मुलायम कर लें। फिर इसे नारियल दूध और वनीला एसेंस के साथ ब्लेंड करें। मिश्रण को फ्रीजर में 6-8 घंटे के लिए रख दें। बीच में 2-3 बार मिक्स करें। क्रीमी कोकोनट आइसक्रीम खाने के लिए तैयार है।

स्ट्रॉबेरी और मलाई की आइसक्रीम

टेस्टी टेस्टी स्ट्रॉबेरी और मलाई की आइसक्रीम बनानी है, तो 1 कप ताजा स्ट्रॉबेरी, 1/2 कप मलाई, 2 चम्मच शहद तैयार करके रख लें। अब स्ट्रॉबेरी को ब्लेंड करके प्यूरी बना लें। इसमें मलाई और शहद मिलाकर अच्छी तरह फेंटें। मिश्रण को फ्रीजर में 4-5 घंटे के लिए रखें और बीच में मिक्स करते रहें और बस इतनी आसानी से आपकी आइसक्रीम रेडी है।

इसी के साथ साथ आप पिस्ता और बादाम की आइसक्रीम भी बना सकते हैं। इसके लिए आपको 1 कप दूध, 10-12 पिस्ता (छिलके उतारकर), 10-12 बादाम (भीगे हुए) और 2 चम्मच गुड़ का पाउडर चाहिए होगा। अब पिस्ता और बादाम को बारीक पीस लें। दूध में इन्हें मिलाकर गुड़ पाउडर डालें। मिश्रण को फ्रीजर में 5-6 घंटे के लिए रखें और बीच में चलाते रहें। ये सारी ही आइसक्रीम्स आपको स्वाद का मजा देगी और सेहत के लिए भी अच्छी रहेगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अवनी बागरोला author

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की रहने वाली लड़की, जिसे कविताएं लिखना, महिलाओं से ज...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Lifestyle Newsletter!
संबंधित खबरें
Eid Wishes to Colleagues अपने सहकर्मियों को देना चाहते हैं ईद की बधाई तो सोशल मीडिया पर शेयर करें ये मुबारकबाद संदेश यहां से डाउनलोड करें फोटोज

Eid Wishes to Colleagues: अपने सहकर्मियों को देना चाहते हैं ईद की बधाई, तो सोशल मीडिया पर शेयर करें ये मुबारकबाद संदेश, यहां से डाउनलोड करें फोटोज

Eid Mubarak Shayari in Hindi चाँद की चांदनी हो खुशियाँइन दो लाइन की शायरी के साथ अपनों को दें ईद उल फितर की मुबारकबाद देखें हैप्पी ईद 2025 विशेज इमेज शायरी

Eid Mubarak Shayari in Hindi: चाँद की चांदनी हो खुशियाँ...इन दो लाइन की शायरी के साथ अपनों को दें ईद उल फितर की मुबारकबाद, देखें हैप्पी ईद 2025 विशेज, इमेज, शायरी

Navratri 2025 Wishes Images in Sanskrit संस्कृत में अपनों को दें नवरात्रि की शुभकामनाएं देखें हैपी Navratri Quotes इन संस्कृत

Navratri 2025 Wishes Images in Sanskrit: संस्कृत में अपनों को दें नवरात्रि की शुभकामनाएं, देखें हैपी Navratri Quotes इन संस्कृत

Gangaur Mehndi Design 2025 गोरे हाथों में सजाएं बन्ना-बन्नी तो मोर कमल की ट्रेंडी मेहंदी गणगौर के लिए सेलेक्ट करें सिंपल ईजी लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन फोटो

Gangaur Mehndi Design 2025: गोरे हाथों में सजाएं बन्ना-बन्नी तो मोर, कमल की ट्रेंडी मेहंदी, गणगौर के लिए सेलेक्ट करें, सिंपल, ईजी, लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन फोटो

Happy Navratri Vrat 2025 Wishes Images Quotes सदा बना रहेगा शेरा वाली मैया का आशीर्वाद चैत्र नवरात्रि के अवसर पर बस अपनों को भेजें ये 10 कोट्स इमेज

Happy Navratri Vrat 2025 Wishes Images, Quotes: सदा बना रहेगा शेरा वाली मैया का आशीर्वाद, चैत्र नवरात्रि के अवसर पर बस अपनों को भेजें ये 10+ कोट्स, इमेज

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited