Hindu Baby Boy 2023 Names From K: बच्चे के नाम को लेकर हो रहे कंफ्यूज, तो ये हैं K अक्षर से ट्रेडिंग नेम

Trending Hindu Baby Boy K Names List 2023: कुछ माता-पिता पुराने खयालात वाले होते हैं, जो अपने बच्चे को पुराने नाम भी देते हैं, लेकिन कुछ आज के इस दौर में चल रहे नामों को ही देना पसंद करते हैं। कई बार तो माता-पिता बच्चे को दादा या फिर नाना का नाम दे देते हैं।

Baby Boy Names, Baby Boy Names From K, Baby Names

Baby Boy Names from K: K अक्षर से सुंदर से बच्चे के नाम।

Trending Hindu Baby Boy K Names List 2023: हर कोई माता-पिता (Mother-Father) आज अपने बच्चे के नाम (Baby Boy Names) को लेकर काफी सीरियस रहते हैं। दरअसल उन्हें ये समझ नहीं आता है कि वह अपने बेटे (Baby Boy Names From K) का क्या नाम रखें। हालांकि उनके पास नामों की कोई कमी नहीं है, लेकिन फिर भी वह अपने लाडले और सुंदर से बच्चे के लिए ऐसा नाम चाहते हैं जो काफी यूनिक (Unique Baby Boy Names) होने के साथ ट्रेडिंग (Trending Baby Boy Names) और उनके बेटे के लिए मुफीद भी हो।

इसके अलावा कुछ माता-पिता पुराने खयालात वाले होते हैं, जो अपने बच्चे को पुराने नाम भी देते हैं, लेकिन कुछ आज के इस दौर में चल रहे नामों को ही देना पसंद करते हैं। कई बार तो माता-पिता बच्चे को दादा या फिर नाना का नाम दे देते हैं। आज इसी को लेकर हम आपको K अक्षर से कुछ बच्चों के नाम बताने जा रहे हैं, अगर आपको कोई नाम पसंद आए तो आप उस नाम को अपने बेटे को दे सकते हैं।

K अक्षर से बच्चों के नाम और उनका मतलब

K अक्षर से बच्चों के नामनाम का मतलब
कौशल समृद्ध, कुशल, उत्तम
कृष्णसांवला, ईश्वर का
कमल कमल के समान सुंदर, पवित्र
केशवरूपांतर, भिन्न
काव्यकविता, गीत, गाथा
करनचालाक, कुशल, निपुण
कियानराजा, भगवान की कृपा
कनिष्कशांत, आनंदित, प्यारा
कृषिवशक्ति, बुद्धि, देवता
कुनालसकारात्मक व्यक्ति, जिसकी आँखें बहुत खूबसूरत हों
इसके अलावा K अक्षर से और भी कई नाम हैं, जिन्हें आप अपने सुंदर से बेबी के लिए रख सकते हैं।
K अक्षर से बच्चों के नामनाम का मतलब
कुंवरगरजते हुए बादल, राजकुमार
कयनराजा, शासक, वंश का नाम
कार्तिकसाहसी, खुशहाल
केनिततेजस्वी, सुंदर
कृशांतराजा, शासक
कुशानचालाक, बुद्धिमान
कुशालखुश व्यक्ति, प्रसन्नता
कविशकवि, बुद्धिमान
कैलाशऊंचा, माणक
कुंज मंडप, प्रकृति से प्रेम करने वाला

हमें पूरी उम्मीद है कि हमारी ओर से ऊपर बताए गए K अक्षर के नामों में से आपको अपने क्यूट से बेबी के लिए कोई नाम जरूर पसंद आया होगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

दीपक पोखरिया author

पहाड़ से हूं, इसलिए घूमने फिरने का शौक है। दिल्ली-नोएडा से ज्यादा उत्तराखंड में ही मन लगता है। कई मीडिया संस्थानों से मेरी करियर यात्रा गुजरी है और मई...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited