Hindu Baby Boy G Names: G अक्षर से रखें अपने क्यूट से बेबी का नाम, ये रही इस साल की यूनिक लिस्ट

Trending Hindu Baby Boy G Names List 2023: हर माता-पिता अपने बच्चों का नाम कुछ हटकर रखने की सोचते हैं। बीते कुछ सालों से बच्चों के नए नाम सुनने को मिले रहे हैं। साथ ही कुछ मां-बाप अपने बच्चे का नाम अपने नाम के शब्दों को मिलाकर रख लेते हैं।

Hindu Baby Boy, Baby Boy Names, Baby Names from G

Hindu Baby Boy G Names: G अक्षर से बच्चों के नाम।

Trending Hindu Baby Boy G Names List 2023: हर कोई माता-पिता (Mother-Father) आज अपने बच्चे को लेकर हर चीज में काफी सीरियस रहते हैं। बच्चे के पैदा होने से पहले ही वह उसके नाम (Baby Boy G Names List) को लेकर सीरियस रहते हैं। हर माता-पिता अपने बच्चों का नाम कुछ हटकर रखने की सोचते हैं। बीते कुछ सालों से बच्चों के नए नाम सुनने को मिले रहे हैं। साथ ही कुछ मां-बाप अपने बच्चे का नाम अपने नाम के शब्दों को मिलाकर रख लेते हैं।

इसके अलावा कई माता-पिता तो अपने बच्चे को पुराने नाम भी देते हैं, वहीं कुछ बच्चे के दादा या नाना के नाम पर भी अपने बेटे का नाम रख लेते हैं। आज इसी को लेकर आज हम आपको G अक्षर से कुछ बच्चों के नाम बताने जा रहे हैं, अगर आपको पसंद आए तो आप उस नाम को अपने बेटे को दे सकते हैं।

G अक्षर से बच्चों के नाम और उनका मतलब
G अक्षर से बच्चों के नामनाम का मतलब
गर्वितगर्व, गौरव का प्रतीक
गुणमयधार्मिक, उत्कृष्ट, योग्य
गिरवेशभगवान शिव
गिरजेशभगवान कृष्ण का एक नाम
गतिकप्रगतिशील, उन्नतशील
गौरांशदेवी पार्वती का अंश
गर्वगौरव का प्रतीक, अभिमान
गंभीरबहादुर, विनम्र
गगनआकाश
गीतांशगीता का अंश

इसके अलावा कई और भी G अक्षर से नाम हैं, जिन्हें आप अपने क्यूट से बच्चे के लिए रख सकते हैं।

G अक्षर से बच्चों के नामनाम का मतलब
गौरांगशुभ्र और उज्जवल शरीर वाला
गानेन्द्रसेना का स्वामी
गीतिकआकर्षक और अद्भुत आवाज
गीतेशगीता का स्वामी, कृष्ण
गुंजलअच्छे गुणों वाला
गुरुदत्तगुरु का दिया प्रसाद या उपहार
गर्विणयुद्ध में साथी
गौरेशभगवान शिव, गौरी के स्वामी
गंगेशगंगा का स्वामी, भगवान शिव
गरिमनभारीपन, गहन
हमें पूरी उम्मीद है कि हमारी ओर से ऊपर बताए गए G अक्षर के नामों में से आपको अपने क्यूट से बेबी के लिए कोई नाम जरूर पसंद आया होगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

दीपक पोखरिया author

पहाड़ से हूं, इसलिए घूमने फिरने का शौक है। दिल्ली-नोएडा से ज्यादा उत्तराखंड में ही मन लगता है। कई मीडिया संस्थानों से मेरी करियर यात्रा गुजरी है और मई...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited