Winter Fashion Tips: विंटर में बूट्स पहनकर आप दिखेंगी सबसे अलग, जानिए क्या है ट्रेंड
Winter Fashion tips : कैजुअल से लेकर आउटिंग तक अगर आप लॉन्ग बूट्स को पहनना चाहती हैं, तो ऐसे में जींस के साथ बूट्स को पेयर करना आपको आकर्षक दिखा सकता है। इसके बाद बूट्स के साथ स्लिम फिट जींस पेयर करके आप अपने आपको अलग और स्टाइलिश नजर आ सकती हैं।
इन बूट्स को पहनकर आप दिखेंगी स्टाइलिश ( प्रतीकात्मक तस्वीर)
- इन ट्रेंडी और कम्फर्टेबल बूट्स में दिखेंगी फैशनेबल
- इन फुटवियर को कैरी करके आप अपने लुक को और भी खूबसूरत बना पाएंगी
- सर्दियों के मौसम में बूट्स का फैशन हमेशा ट्रेंड में रहता है
विंटर वियर के साथ बूट्स लगाता है आपके स्टाइल में चार चांद-
बूट्स लेते वक्त दें ध्यान-
बूट की लेंथ बिगाड़ सकता है आपका पूरा लुक। बूट की सही लेंथ आप कपड़ों के हिसाब से ही चुनें। एंकल लेंथ बूट्स कुछ लोगों को बिल्कुल सूट नहीं करते हैं। यह लेंथ के बूट्स पहनने से ज्यादातर लोगों को शू-बाइट की शिकायत होती है।
मैटेरियल जरूर देखें-
चमड़े और कपड़े दोनों के बूट्स मार्केट में मिलते हैं। चमड़े के बने बूट्स थोड़े सख्त और टिकाऊ होते हैं। वहीं, कपड़े के बने बूट्स आरामदायक होते हैं, क्योंकि यह बहुत सख्त नहीं होते।
वूलन स्कर्ट के साथ पहने लॉन्ग बूट्स-
लॉन्ग बूट्स को स्टाइल करने का एक तरीका यह भी है कि शर्ट या टीशर्ट के साथ वूलन स्कर्ट पहनें और स्कर्ट से मैचिंग लॉन्ग बूट्स आपको बहुत अच्छा लुक दे सकता है।
डोरसेट बूट्स पहनें-
जींस और लॉन्ग जैकेट के साथ डोरसेट बूट्स काफी अच्छे लगते हैं। अगर आपकी हाइट छोटी है तो हील्स डोरसेट बूट्स पहनें और आपकी अच्छी हाइट है तो फ्लैट डोरसेट बूट्स को ट्राई कर सकती हैं। यह पहनने में काफी आरामदायक होता है और कहीं घूमने जाना हो तो आप इसे जरूर पहनें।
बूट्स को आप अपनी च्वाइस के अनुसार खरीद सकती हैं। इस बात को ध्यान में रखते हुए इन बूट्स को अपने कलेक्शन में शामिल करें कि सर्दियों में इसे पहन कर आपको काफी आराम भी मिले और स्टाइलिश लुक भी मिल सके।
डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited