Home Remedies For Dry Hair: झाड़ू की तरह रूखे-सूखे बालों पर अपनाएं ये घरेलू नुस्‍खे, 1 वॉश में मिलेगा सिल्की और स्मूद रिजल्ट

Home Remedies For Dry Hair: गर्मियों में अक्सर लोगों को बालों का रूखापन परेशान कर देता है। अच्छे खासे बाल भी झाड़ू जैसे दिखने लगते हैं। ऐसे में अगर आप बालों को मुलायम और चमकदार बनाने के लिए कोई आसान और असरदार घरेलू नुस्खा तलाश रहे हैं, तो ये खबर आपके काम की है।

Try These Easy Home Remedies At Home For Dry Frizzy Rough Hair

Home Remedies For Dry Hair: घने, मुलायम और चमकदार बाल भला किसे नहीं पसंद हैं। लेकिन चिलचिलाती गर्मी, धूप, धूल और पसीना बालों से उसकी सुंदरता चुरा लेते हैं। जब आप घर से बाहर निकलते हैं तो 2 से 4 मिनट में आपके बाल चिड़िया का घोंसला बन जाते हैं। यूं तो इस परेशानी से निपटने के लिए बाजार में कई सारे प्रोडक्ट्स मौजूद हैं, लेकिन उनमें कैमिकल ही इतने होते हैं कि वो फायदे से ज्यादा नुकसान कर सकते हैं। इसलिए आज इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए हम आपको कुछ ऐसे घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं, जो आपके बालों से न सिर्फ फ्रिजिनेस दूर करेंगे बल्कि उन्हें शाइनी और मुलायम भी बनाएंगे।

बाल के रूखेपन से बचने के घरेलू उपाय (How to prevent Dry hair)-

1) दूध की मलाई से बनाएं हेयर कंडीशनर

दूध में जो मलाई निकलती है, उससे आप बालों को डीप कंडीशन कर सकती हैं। इसके लिए मलाई में गुलाब जल मिक्‍स कर लें। इस मिश्रण को आप बालों की जड़ों और लेंथ पर लगाएं। 30 मिनट तक आप इसे बालों में लगा रहने दें और फिर आप बालों को पानी से वॉश करें। जहां मलाई से बाल डीप कंडीशन हो जाएंगी वहीं नींबू से बालों में चमक आ जाएगी। आप एक दिन बाद बालों को शैंपू भी कर सकती हैं।

2) खीरे का हेयर मास्क

गर्मियों के मौसम में आपको बहुत ही सस्ते दामों में खीरा मिल जाएगा। आप बाजार से खीरा लाएं और उसे मिक्‍सी में पीस कर फाइन पेस्ट तैयार कर लें। इस पेस्ट बालों की जड़ों से लेकर लेंथ तक लगाएं। ऐसा करने से आपके बाल बहुत ज्यादा शाइनी नजर आते हैं। इतना ही नहीं, इससे आपके बालों में सॉफ्टनेस भी आती है।

End Of Feed