Skincare Tips For Dry Skin: ड्राई स्किन को होली के रंग करते हैं ज्यादा परेशान, जानें कैसे करें इसकी केयर, देखें रंग उतारने के घरेलू नुस्खे

Skincare Tips For Dry Skin: अगर आपकी स्किन ड्राई टाइप की है तो होली मनाने के बाद त्वचा में रूखापन, रैशेज, मुंहासे और खुजली की समस्या होना आम बात है। ऐसे में आप कुछ टिप्स को अपनाकर अपनी स्किन को हेल्दी और हाइड्रेटेड रख सकते हैं। ये तरीके आपकी स्किन को केमिकल्स वाले रंगों के असर से बचाएंगे।

ड्राई स्किन है तो होली के रंगों को हटाने के लिए फॉलो करें ये घरेलू उपाय

मुख्य बातें
  • होली के दौरान रूखी त्‍वचा की करें विशेष देखभाल
  • ड्राई स्किन से होली के रंगों को आसानी से हटाएं
  • होली के जिद्दी रंगों को हटाने के लिेए अपनाएं ये घरेलू नुस्खे


Skincare Tips For Dry Skin: होली के रंगों में इस्तेमाल होने वाले रंग हार्ड केमिकल्स से बने होते हैं, जो न सिर्फ हमारे बालों और त्वचा को नुकसान पहुंचाते हैं बल्कि हेल्थ के लिए भी बेहद हानिकारक होते हैं। होली खेलने से पहले त्वचा की देखभाल करनी जरूरी है। वरना कई दिनों के बाद भी आपकी स्किन पहले जैसी रिएक्ट नहीं करती है। अगर आपकी त्वचा रूखी है तो होली के रंग इसकी स्थिति को और भी खराब कर सकते हैं। इस त्योहार और मौसम के दौरान ड्राई स्किन पहले से ही ज़्यादा सेंसिटिव और रूखी हो जाती है। इसलिए बेहतर यही होगा कि आप होली आने से पहले ही अपनी त्वचा का ख़्याल रखना शुरू कर दें और ड्राई स्किन पर लगे रंगो को उतारने के लिए रगड़े नहीं बल्कि कुछ घरेलू नुस्खों को अपनाएं, जो इन्हें छति नहीं पहुंचाएंगे।

ड्राई स्किन से रंग कैसे हटाएं?

1. दूध और बेसन का इस्तेमाल-

End Of Feed