Skincare Tips For Dry Skin: ड्राई स्किन को होली के रंग करते हैं ज्यादा परेशान, जानें कैसे करें इसकी केयर, देखें रंग उतारने के घरेलू नुस्खे
Skincare Tips For Dry Skin: अगर आपकी स्किन ड्राई टाइप की है तो होली मनाने के बाद त्वचा में रूखापन, रैशेज, मुंहासे और खुजली की समस्या होना आम बात है। ऐसे में आप कुछ टिप्स को अपनाकर अपनी स्किन को हेल्दी और हाइड्रेटेड रख सकते हैं। ये तरीके आपकी स्किन को केमिकल्स वाले रंगों के असर से बचाएंगे।
ड्राई स्किन है तो होली के रंगों को हटाने के लिए फॉलो करें ये घरेलू उपाय
मुख्य बातें
- होली के दौरान रूखी त्वचा की करें विशेष देखभाल
- ड्राई स्किन से होली के रंगों को आसानी से हटाएं
- होली के जिद्दी रंगों को हटाने के लिेए अपनाएं ये घरेलू नुस्खे
Skincare Tips For Dry Skin: होली के रंगों में इस्तेमाल होने वाले रंग हार्ड केमिकल्स से बने होते हैं, जो न सिर्फ हमारे बालों और त्वचा को नुकसान पहुंचाते हैं बल्कि हेल्थ के लिए भी बेहद हानिकारक होते हैं। होली खेलने से पहले त्वचा की देखभाल करनी जरूरी है। वरना कई दिनों के बाद भी आपकी स्किन पहले जैसी रिएक्ट नहीं करती है। अगर आपकी त्वचा रूखी है तो होली के रंग इसकी स्थिति को और भी खराब कर सकते हैं। इस त्योहार और मौसम के दौरान ड्राई स्किन पहले से ही ज़्यादा सेंसिटिव और रूखी हो जाती है। इसलिए बेहतर यही होगा कि आप होली आने से पहले ही अपनी त्वचा का ख़्याल रखना शुरू कर दें और ड्राई स्किन पर लगे रंगो को उतारने के लिए रगड़े नहीं बल्कि कुछ घरेलू नुस्खों को अपनाएं, जो इन्हें छति नहीं पहुंचाएंगे।
ड्राई स्किन से रंग कैसे हटाएं?
1. दूध और बेसन का इस्तेमाल-
बेसन हर तरह की त्वचा के लिए फायदेमंद होता है। वहीं, दूध भी स्किन को क्लीन एंड क्लियर रखने में सहायक है। तो आप चेहरे पर लगे होली के रंगों को हटाने के लिए 5 चम्मच दूध और दो चम्मच बेसन को मिक्स करके एक पेस्ट बना लें और इसे चेहरे पर मसाज करते हुए 5 से 8 मिनट तक हल्के हाथों से स्क्रब की तरह रगड़ें। यह आपके चेहरे से रंग को तो निकालेगा ही साथ ही आपके स्किन को ग्लोइंग भी बनाएगा।
2. नारियल का तेल
नारियल का तेल ड्राई स्किन के लिए बेहतर विकल्प है। यह न केवल बालों और त्वचा को हेल्दी बनाता है बल्कि स्किन पर लगो होली के रंगों को हटाने के लिए भी असरदार घरेलू नुस्खा है। इसके लिए आपको थोड़ी मात्रा में नारियल तेल को अपनी हथेली पर रखकर अपने चेहरे पर अप्लाई करना है और थोड़ी देर तक हल्के हाथों से फेस पर इससे मसाज करना है। आप देखेंगे कि आपकी स्किन से धीरे-धीरे कलर हटने लगा है।
ड्राई स्किन के लिए प्री-होली टिप्स-
अगर आपके चेहरे से रंग जल्दी नहीं हट रहा है तो इसके लिए बार-बार फेसवास ना करें। वरना आपकी स्किन और ड्राई हो सकती है साथ ही होली खेलने के बाद किसी भी तरह के ट्रीटमेंट को लेने से बचें जैसे ब्लीच, फेशियल को होली खेलने के एक-दो हफ्ते के बाद ही कराना सही माना जाता है।
- होली खेलने बाहर जाएं तो पूरी बाजू के कपड़े पहनें, धूप का चश्मा लगाएं, सिर पर दुपट्टा नाखूनों की सुरक्षा के लिए नेल पॉलिश लगाएं और हां सनस्क्रीन लगाना न भूलें। क्योंकि रंगो से बचाव के लिए जिस तेल कोआपने अपने स्किन पर लगाया है वो आपको टैनिंग से नहीं बचा सकता।
- स्किन को बॉडी को हाइड्रेटेड रखने के लिए पर्याप्त पानी पिएं। यह आपकी त्वचा को अंदर और बाहर से फ्रेश बनाये रखने में मदद करेगा।
- नहाने के दौरान बहुत ही कोमल फेस क्लींजर या मॉइस्चराइजिंग साबुन का इस्तेमाल करें, कठोर साबुन और क्लींजर से बचें क्योंकि वे स्किन के नेचुरल ऑयल को धो सकते हैं और त्वचा को और ज्यादा शुष्क बना सकते हैं।
- नहाने के बाद गाढ़ा मॉइस्चराइजर लगाएं। मॉइस्चराइजर त्वचा को लंबे समय तक हाइड्रेशन प्रदान करते हैं। त्वचा के प्राकृतिक संतुलन को बनाए रखने के लिए पूरे दिन पानी पिएं।
होली के पहले या बाद ही नहीं बल्कि ड्राई स्किन वालों को हमेशा बढ़िया स्किन केयर रूटीन की जरूरत होती है। तो क्लींजिंग के बाद मॉइस्चराइजर से अपनी त्वचा को ठीक से मॉइस्चराइज़ जरूर करें। अगर आपकी त्वचा हाइड्रेटेड रहेगी तो आसानी से डैमेज नहीं हो सकती है। बेबी ऑयल या नारियल का तेल बॉडी और चेहरे पर लगाएं और होठों पर लिप बाम जरूर लगाएं।
(डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता।)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited