Tuesday Morning wishes: करीबियों के चेहरे पर मुस्कान बिखेर सकते हैं ये गुड मॉर्निंग विशेज, भेजें ये शुभ संदेश

Happy Tuesday Morning wishes, Messages,whatsapp status,Images and Quotes: हर व्यक्ति चाहता है कि उसके दिन की शुरुआत पॉजिटिविटी के साथ हो। अगर सुबह की शुरुआत बेहतरीन होती है तो पूरा दिन भी शानदार जाता है।

Tuesday Morning wishes

Tuesday Morning wishes

Happy Tuesday Morning wishes, Messages,whatsapp status,Images and Quotes: हर व्यक्ति चाहता है कि उसके दिन की शुरुआत पॉजिटिविटी के साथ हो। अगर सुबह की शुरुआत बेहतरीन होती है तो पूरा दिन भी शानदार जाता है। वो कहते है ना हर सुबह उम्मीद की नई किरण लेकर आती है। आज हफ्ते का दूसरा दिन मंगलवार है। धार्मिक लिहाज से आज का दिन बेहद खास है क्योंकि आज बजरंगबली का दिन है। ऐसे में इस दिन को खुशनुमा बनाने के लिए आप अपने प्रियजनों को ये गुड मॉर्निंग संदेश भेज सकते हैं।

प्रसन्नता वह औषधि है

जो दुनिया के किसी भी बाजार में नहीं

सिर्फ अपने अंदर ही मिलती है

Good Morning

मेहनत का फल और

समस्या का हल

देर से ही सही

लेकिन मिलता जरूर है.. सुप्रभात!!

Good Morning

समस्याएं उतनी ताकतवर नहीं होती,

जितना हम उन्हें मान लेते हैं ,,

कभी सुना है कि अँधेरे ने

सुबह नहीं होने दी

Good Morning

आपके शरीर की सबसे सुन्दर चीज़ है मन,

इसे बुरे विचारों से मैला ना करें

Good Morning

औकात से बड़े दिखावे

इंसान को कर्जदार बना देते हैं.

सुप्रभात!!

Good Morning

अपनी उम्मीद की टोकरी को खाली कर दीजिये

परेशानियां नाराज होकर खुद चली जायेंगी

Good Morning

जरुरत से ज्यादा सोचने की आदत

इंसान से खुशियां छीन लेती है

सुप्रभात

गीता में स्पष्ट लिखा है कि

निराश ना हों,

कमजोर आपका वक्त है

आप नहीं

दूसरों की परेशानी का आनंद ना लें

कहीं भगवान् आपको वही गिफ्ट ना कर दे

क्यूंकि भगवान् आपको वही देता है

जिसमें आपको आनंद मिलता है

सुप्रभात

कर्मों की आवाज

शब्दों से ऊँची होती है

Good Morning

भगवान् ने सिर्फ

दो ही रास्ते दिए हैं|

या तो देकर जाइये

या फिर छोड़कर जाइये||

साथ ले जाने की

कोई व्यवस्था नहीं है

इसलिए सदा प्रसन्न रहें|

सुप्रभात

ये कशमकश का वहम मत पालो,

जो काम ख़ुशी दे,

आज ही कर डालो

गुड मॉर्निंग

यूँ ही नहीं मिलती मंजिलें यक़ीनन

एक जूनून सा दिल में जगाना पड़ता है

पूछा चिड़िया से किसी ने,

कैसे बनाया आशियाना?

बोली भरनी पड़ती है उड़ान बार -बार

तिनका -तिनका उठाना पड़ता है

Good Morning

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

    TNN लाइफस्टाइल डेस्क author

    अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई भी रोचक खबरों को पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस प्लेट...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited