Skin Care Tips: चेहरे के दाग-धब्बों से पाना चाहती हैं छुटकारा, इन तरीकों से करें तुलसी का इस्तेमाल

स्किन से जुड़ी समस्याओं को दूर करने के लिए तुलसी का इस्तेमाल बेहद फायदेमंद माना जाता है। ऐसे में जानिए तुलसी फेस पैक का इस्तेमाल कर कैसे पा सकते हैं ग्लोइंग एंड शाइनी स्किन।

ग्लोइंग स्किन के लिए तुलसी फेस पैक (Source:istock)

Skin Care Tips: स्किन की देखभाल के लिए महिलाएं कई तरह के केमिकल बेस्ड प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती हैं। इससे स्किन को कई नुकसान भी पहुंचते हैं। स्किन की देखभाल के लिए औधषीय गुणों से भरपूर तुलसी काफी फायदेमंद मानी जाती है। तुलसी का इस्तेमाल कई बीमारियों में किया जाता है। कई महिलाएं स्किन से जुड़ी समस्याएं दूर करने के लिए तुलसी का इस्तेमाल करती हैं। एंटी-बैक्टीरियल गुणों से भरपूर तुलसी पिंपल की समस्या से निजात दिलाने में कारगर है। इसके साथ ही इसके इस्तेमाल से स्किन की रंगत भी साफ होती है। इसी कड़ी में आज हम आपको तुलसी फेस पैक बनाने के तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका इस्तेमाल कर आप दाग-धब्बों की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं।

ग्लोइंग स्किन के लिए तुलसी फेस पैकतुलसी, गुलाब जल और हल्दी का फेस पैक

इसका फेस पैक तैयार करने के लिए सबसे पहले तुलसी के पत्तों को पीसकर पेस्ट तैयार कर लें। अब इसमें हल्दी पाउडर और गुलाब जल मिलाएं। इसके बाद इस फेस पैक को चेहरे पर अप्लाई करें। 15 मिनट तक इस फेस पैक को चेहरे पर लगा रहने दें और जब ये सूख जाए तो इसे धो लें।

तुलसी और बेसन का फेस पैक

इस फेस पैक को तायर करने के लिए 7 से 8 तुलसी की पत्तियों का पेस्ट बनाएं और फिर इसमें बेसन मिलाएं। इसके बाद इसमें पानी मिक्स कर अच्छे से मिलाएं। इसके बाद इस फेस पैक को चेहरे और गर्दन पर लगाएं। 20 मिनट बाद चेहरे को धो लें।

End Of Feed