Tulsi Vivah 2023 Shayari, Wishes Images: तुलसा महारानी, हर जी पटरानी.. तुलसी विवाह पर अपनों को भेजें शानदार शायरियां

Happy Tulsi Vivah 2023 Wishes Hindi Shayari, Images, Messages: तुलसी विवाह के त्योहार को सनातन धर्म में छोटी दिवाली के रूप में भी मनाया जाता है। इस साल तुलसी विवाह 23 और 24 नवंबर को मनाया जाएगा। मां तुलसी और भगवान शालिग्राम के मिलन की बेला पर अपने अपनों जरूर भेजें ये शानदार शायरियां।

Tulsi vivah 2023 wishes shayari in hindi tulsi vivah wishes tulsi vivah rangoli shayari

Happy Tulsi Vivah 2023 Wishes Hindi Shayari, Images, Messages: तुलसी विवाह के त्योहार को सनातन धर्म में छोटी दिवाली के रूप में भी मनाया जाता है। हिंदूओं के लिए मां तुलसी का पौधा अत्यधिक पूजनीय होता है, और दिवाली के बाद इन्हीं की पूजा करने के बाद से शादियों की शुरुआत होती है। तुलसी विवाह के दिन से चातुर्मास खत्म हो जाता है, मान्यता है कि, तुलसी विवाह के दिन तुलसा मां के पौधे का श्री कृष्णा के शालिग्राम अवतार से विवाह करवाया जाता है। इस साल तुलसी विवाह 23 और 24 नवंबर को मनाया जा रहा है। मां तुलसी और भगवान शालिग्राम के मिलन की बेला पर अपने अपनों जरूर भेजें ये शानदार शायरियां।

Tulsi Vivah Shayari in Hindi

1. तुलसी संग शालिग्राम ब्याहे,

End Of Feed