Tulsi Vivah 2024 Simple Rangoli Design: तुलसी संग शालिग्राम ब्याहे.. Tulsi Vivah के लिए यहां देखें रंंगोली डिजाइन फोटो, सिंपल, इजी
Tulsi Vivah 2024 Simple Rangoli Design, Tulsi Mata ki Rangoli Design, Latest Rangoli Designs For Tulsi Shaligram vivah Images, Photos: हर साल कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि को तुलसी विवाह करवाया जाता है। तुलसी विवाह के पूजन में चार चांद लगाने के लिए घर आंगन सजाना भी बहुत खास होता है। तुलसी विवाह के लिए यहां देखें रंगोली डिजाइन्स, सिंपल, ईजी, तुलसी विवाह की रंगोली फोटो।
Tulsi Vivah 2024 Rangoli Design, Photo, Easy, Simple
Tulsi Vivah 2024 Simple Rangoli Design, Latest Rangoli Designs For Tulsi Shaligram Vivah Images, Photos: हर साल दिवाली के त्यौहार के बाद कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि पर तुलसी विवाह करवाया जाता है। तुलसी विवाह पूजन भगवान विष्णु और माता तुलसी के मिलन का प्रतीक है। इस दिन व्रत पूजन करने का खास महत्व होता है, जिससे सदैव आंगन में देवी लक्ष्मी का वास रहता है। इस साल तुलसी विवाह 12 नवंबर 2024 को तुलसी विवाह कराया जाएगा। इस दिन देवउठनी एकादशी भी है, इस दौरान कुछ जगहों पर 13 नवंबर 2024 को भी तुलसी विवाह किया जाएगा।, वहीं बता दें कि तुलसी विवाह पूजन करने के साथ साथ आंगन में खुशहाली बरकरार रखने के लिए साज-सज्जा का भी महत्व है। ऐसे में तुलसी विवाह के लिए यहां देखें खास लेटेस्ट, सिंपल, ईजी रंगोली डिजाइन फोटो, तुलसी विवाह 2024 रंगोली कैसे बनाएं।
Tulsi Vivah Rangoli Design
तुलसी विवाह 2024 के लिए आंगन में ये वाली बेहद खूबसूरत रंगोली की डिजाइन बनाना बेस्ट हो सकता है। फूल, तुलसी मां के श्रृंगार वाली ये दोनों ही रंगोली की डिजाइन्स आपके आंगन की शोभा बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगी।
Rangoli for Tulsi Vivah 2024
गठ बंधन वाली ये खास तुलसा जी की रंगोली की डिजाइन बहुत ही ज्यादा प्यारी लग रही है। खन्ना और तुलसी जी वाला ये रंगोली डिजाइन बिगिनर्स भी बड़ी ही आसानी के साथ आंगन में बना सकते हैं।
Rangoli Design photo, simple, easy
तुलसी जी के विवाह के लिए आंगन में बहुत ही सिंपल और सुंदर रंगोली का डिजाइन बनाना है। तो आपके लिए ये वाली दोनों ही रंगोलियां गजब हो सकती है। ऐसी बारीक डिजाइन वाली रंगोली खुद मां तुलसी को भी पसंद आएगी।
Krishna Rangoli
तुलसी जी और कृष्णा के मिलन की ये वाली रंगोली डिजाइन्स भी जबरदस्त हैं। मोर पंख, बांसुरी, गन्ना, तुलसी मां और गठबंधन का ये फोटो रंगोली आपके घर आए हर मेहमान को पसंद आएगी।
Tulsi Vivah Photo
भगवान शालिग्राम और मैया तुलसी के विवाह की रंगोली के लिए लेटेस्ट डिजाइन तलाश रहे हैं, तो ये वाली रंगोली तो एकदम ही मस्ट ट्राई हैं। मोर पंख वाली ये बड़ी सी रंगोली तो खूब शानदार लगेगी। जरूर ही आपको इस साल तुलसी विवाह के जश्न में चार चांद लगाने के लिए तो आंगन की शोभा बढ़ाने के लिए आपको ये रंगोली डिजाइन्स ट्राई करनी ही चाहिए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की रहने वाली लड़की, जिसे कविताएं लिखना, महिलाओं से ज...और देखें
Munawwar Rana Shayari: ज़िंदगी तू कब तलक दर-दर फिराएगी हमें, टूटा-फूटा ही सही घर-बार होना चाहिए.., पढ़ें मुनव्वर राना के 20+ बेहतरीन शेर
Chhath Puja Usha Arghya Mehndi Design Simple, Easy, Front Back Hand Mehndi Design Mehndi: छठ पूजा उषा अर्घ्य के श्रृंगार संग खूब सजेगी ये मेहंदी डिजाइन्स.. देखें छठ पूजा 2024 स्पेशल 50+ मेहंदी डिजाइन फोटो, ईजी, मेहंदी की नई डिजाइन, बैक हैंड मेहंदी इमेज
Chhath Puja Wishes in Bihari, Geet, Usha Arghya, Image, Wallpaper, Sticker, Shayari: उगा हो सूरज देव.. छठ पूजा उषा अर्घ्य की हार्दिक शुभकामनाएं, यहां देखें हैप्पी छठ पूजा 50+ विशेज, कोट्स, इमेज, छठ पूजा पर शायरी
Good Morning Happy Chhath Puja Wishes, Status: उगा हो सूरज देव.. छठ की सुबह अपनों को भेजें गुड मॉर्निंग विशेज, इमेज, उषा अर्घ्य की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy Chhath Puja, Wishes, Images in Hindi 2024: सात घोड़ों पर संवार.. खरना छठ पूजा पर अपनों को भेजें ये शानदार संदेश, देखें छठ पूजा Day 3 विशेज, इमेज
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited