Tulsi Vivah Rangoli 2023: देखें तुलसी विवाह रंगोली डिजाइन फोटो सिंपल, पूजा में बनाएं ये आसान और खूबसूरत रंगोली

Tulsi Vivah Rangoli 2023 (तुलसी विवाह रंगोली डिजाइन फोटो): कार्तिक माह में देवउठनी एकादशी के अगले दिन तुलसी विवाह भी होता है। देखें तुलसी विवाह रंगोली सिंपल, तुलसी विवाह रंगोली इमेज और तुलसी विवाह रंगोली के लेटेस्ट डिजाइंस।

Tulsi Vivah Rangoli Design Photos

Tulsi Vivah Rangoli 2023 (तुलसी विवाह रंगोली डिजाइन फोटो): हिंदू कैलेंडर के कार्तिक माह की एकादशी बहुत शुभ मानी जाती है। इसे देवउठनी एकादशी कहा जाता है जब श्री हरि अपनी चार मास की निद्रा से उठते हैं। इसी के साथ द्वादशी तिथि को तुलसी विवाह भी संपन्न कराया जाता है। इस दिन तुलसी और शालिग्राम जी का विवाह होता है। इस पूजा में रंगोली बनाने की भी परंपरा है। देखें तुलसी विवाह के लिए रंगोली डिजाइन जो आपकी पूजा स्थली को मनमोहक रूप देंगे।
मान्यता है कि तुलसी विवाह के दिन कोई भी शुभ काम शुरू करने से वह पूरा हो जाता है। इस दिन सभी महिलाएं सुबह-सुबह उठकर माता तुलसी की पूजा अर्चना कर उन्हें लाल चुन्नी चढ़ाती हैं।
End of Article
    TNN लाइफस्टाइल डेस्क author

    अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई...और देखें

    Follow Us:
    End Of Feed