Tulsidas Jayanti Sanskrit Wishes: खास अंदाज में अपनों को भेजें तुलसीदास जयंती की बधाई.. देखें तुलसीदास जी के 10 दोहे, तुलसीदास जयंती संस्कृत विशेज

Tulsidas Jayanti Sanskrit Wishes: श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को हिंदू धर्म के महान ग्रंथों के रचयिता तुलसीदास जी की जयंती के रूप में मनाया जाता है। इस साल तुलसीदास जयंती आज यानि की 11 अगस्त को मनाई जा रही है, ऐसे में देखें तुलसीदास जयंती संस्कृत विशेज, तुलसीदास जी के दोहे।

Tulsidas Jayanti Sanskrit Wishes

Tulsidas Jayanti 2024 Wishes in Sanskrit: हिंदू पंचांग के अनुसार हर साल शिव सिद्ध सावन मास की सत्पमी तिथि के दिन को तुलसीदास जयंती के रूप में मनाया जाता है। गोस्वामी तुलसीदास जी को संस्कृत के विख्यात विद्वान और भारतवर्ष के महान कवि के रूप में पहचाना जाता है। जिन्होने रामचरितमानस से लेकर हनुमान चालिसा तक की रचना की है। इस साल तुलसीदास जयंती 11 अगस्त को मनाई जा रही है। हिंदू धर्म के जातकों के लिए इस दिन का खास महत्व होता है, इस खास अवसर पर अगर आप भी अपने अपनों को तुलसीदास जी का आशीष प्राप्त करवाना चाहते हैं। तो आप उन्हें तुलसीदास जयंती के ये शुभकामना संदेश भेज सकते हैं, देखें तुलसीदास जयंती 2024 संस्कृत विशेज, दोहे।

Tulsidas Jayanti 2024 Wishes in Sanskrit Dohe

1. तुलसी जे कीरति चहहिं, पर की कीरति खोइ।

तिनके मुंह मसि लागहैं, मिटिहि न मरिहै धोइ।।

End Of Feed