Tulsidas Jayanti Wishes Quotes, Messages: राम नाम में डूबे इन संदेशों और दोहों से अपनों को दें गोस्वामी तुलसीदास जयंती की शुभकामनाएं

Tulsidas Jayanti Wishes Quotes, Messages, images: आज रामभक्त गोस्वामी तुलसीदास की जयंती है। तुलसीदास जयंती के शुभ अवसर पर इन हिंदी मैसेजेस, वॉट्सऐप विशेज, दोहे और कोट्स के जरिए अपनों को शुभकामनाएं दे सकते हैं।

Tulsidas Jayant

Tulsidas Jayanti 2024 Wishes Quotes, Messages in Hindi

Tulsidas Jayanti 2024 Wishes Quotes in Hindi: आज 11 अगस्त 2024 को रामचरितमानस और हनुमान चालीसा जैसी हिंदू धर्म में बड़े महत्व वाली कालजयी रचना लिखने वाले महाकवि गोस्वामी तुलसीदास जी (Mahakavi Goswami Tulsidas) की जयंती मनाई जा रही है। हिंदू पंचांग के अनुसार गोस्वामी तुलसीदास का जन्म पवित्र श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को मनाया जाता है। महाकवि गोस्वामी तुलसीदास के बारे में कहा जाता है कि जन्म के दौरान उनके मुंह से रोने की आवाज की जगह राम का नाम निकला था। ऐसी बातें भी कही गईं कि तुलसीदास को भगवान राम और हनुमान ने दर्शन दिए थे। ऐसे में गोस्वामी तुलसीदास जयंती के शुभ अवसर पर इन हिंदी मैसेजेस, वॉट्सऐप विशेज, फेसबुक ग्रीटिंग्स, कोट्स के जरिए अपनों को शुभकामनाएं दे सकते हैं.

नमन करू तुम चरणों में, राम चरित के रचेता,

तुलसीदास दोनों कर जोडू, राम ह्रदय विजेता।

तुलसीदास जयंती की शुभकामनाएं।

आवत ही हरषै नहीं नैनन नहीं सनेह

तुलसी तहां न जाइये कंचन बरसे मेह

महाकवि तुलसीदास जयंती की शुभकामनाएं।

हनुमान चालीसा लिखी, अमर अमिट ये गाथा,

घट में हरी बसे तुम्हरे, मन भक्ति में लागा,

दरस दिए राम लला ने, हनुमत संग बिराजे,

उदय हुआ सुख का सूरज, भाग्य किस्मत जागा।

गोस्वामी तुलसीदास जयंती की शुभकामनाएं

तुलसी मीठे बचन ते सुख उपजत चहुं ओर,

बसीकरन इक मंत्र है परिहरू बचन कठोर।

तुलसीदास जयंती की शुभकामनाएं

दया धर्म का मूल है पाप मूल अभिमान

तुलसी दया न छांड़िए, जब लग घट में प्राण

गोस्वामी तुलसीदास जयंती की शुभकामनाएं।

तुलसीदास की जयंती पर आपको,

और आपके परिवार वालों को बधाई।

तुलसीदास जयंती की शुभकामनाएं

सहज सुहृद गुर स्वामि सिख जो न करइ सिर मानि

सो पछिताइ अघाइ उर अवसि होइ हित हानि

महाकवि तुलसीदास जयंती की शुभकामनाएं।

धन्य गुरुवर लेखनी, धन्य तुम्हारी करनी

धन्य है वो देव पिता भी, धन्य तुम्हारी जननी,

जिसको लागा हरी रंग लागा, रंग कोई लागे ना

रंगी तो बस मन चदरिया, हरी के रंग है रंगनी।

तुलसीदास जयंती की शुभकामनाएं

गोस्वामी तुलसीदास जयंती की शुभकामनाएं।

मुखिया मुखु सो चाहिऐ खान पान कहुं एक

पालइ पोषइ सकल अंग तुलसी सहित विवेक

तुलसीदास जयंती की शुभकामनाएं

महाकवि तुलसीदास की काव्य रचनाओं में गहरा जीवन दर्शन समाया हुआ है। हमें उनकी जयंती पर उनके दोहों को याद करते हुए उस पर अमल करने की कोशिश करनी चाहिए। आप चाहें तो तुलसीदास जयंती पर इन संदेशों को अपनों के साथ साझा भी कर सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Suneet Singh author

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर डिप्टी न्यूज़ एडिटर जुड़ा हूं। मूल रूप से उत्तर प्रदेश में बलिया के रहने वाला हूं और साहित्य, संगीत और फिल्मों में म...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Lifestyle Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited