Tulsidas Jayanti Wishes Quotes, Messages: राम नाम में डूबे इन संदेशों और दोहों से अपनों को दें गोस्वामी तुलसीदास जयंती की शुभकामनाएं

Tulsidas Jayanti Wishes Quotes, Messages, images: आज रामभक्त गोस्वामी तुलसीदास की जयंती है। तुलसीदास जयंती के शुभ अवसर पर इन हिंदी मैसेजेस, वॉट्सऐप विशेज, दोहे और कोट्स के जरिए अपनों को शुभकामनाएं दे सकते हैं।

Tulsidas Jayanti 2024 Wishes Quotes, Messages in Hindi

Tulsidas Jayanti 2024 Wishes Quotes in Hindi: आज 11 अगस्त 2024 को रामचरितमानस और हनुमान चालीसा जैसी हिंदू धर्म में बड़े महत्व वाली कालजयी रचना लिखने वाले महाकवि गोस्वामी तुलसीदास जी (Mahakavi Goswami Tulsidas) की जयंती मनाई जा रही है। हिंदू पंचांग के अनुसार गोस्वामी तुलसीदास का जन्म पवित्र श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को मनाया जाता है। महाकवि गोस्वामी तुलसीदास के बारे में कहा जाता है कि जन्म के दौरान उनके मुंह से रोने की आवाज की जगह राम का नाम निकला था। ऐसी बातें भी कही गईं कि तुलसीदास को भगवान राम और हनुमान ने दर्शन दिए थे। ऐसे में गोस्वामी तुलसीदास जयंती के शुभ अवसर पर इन हिंदी मैसेजेस, वॉट्सऐप विशेज, फेसबुक ग्रीटिंग्स, कोट्स के जरिए अपनों को शुभकामनाएं दे सकते हैं.

नमन करू तुम चरणों में, राम चरित के रचेता,

तुलसीदास दोनों कर जोडू, राम ह्रदय विजेता।

End Of Feed