Elon Musk Fitness: अपनी फिटनेस पर एलन मस्क ने ऐसे लगाया था 'ब्लू टिक', इस तरीके से किया खुद को फिट

Twitter Elon Musk: हाल ही में ट्विटर की कमान संभालने वाले एलन मस्क इन दिनों सुर्खियों में हैं। एलन ने कुछ ही समय में नौ किलो वजन घटाया था। बिना मेहनत के एलन ने इतना वजन कैसे कम किया इसकी पूरी जानकारी उन्होंने खुद ही ट्विटर पर सबके साथ शेयर की।

ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर एलन ने खुद किया था ट्वीट

मुख्य बातें
  • ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर एलन ने खुद किया था ट्वीट
  • कुछ ही समय में घटा लिया था नौ किलो वजन
  • इंटरमिटेंट फास्टिंग की थी एलन मस्क ने

Twitter Elon Musk: टेस्ला के मालिक और हाल ही में ट्विटर की कमान संभालने वाले एलन मस्क इन दिनों सुर्खियों में हैं। कभी सिंक को लेकर ट्विटर ऑफिस पहुंचने को लेकर तो कभी हेलोवीन पार्टी में लाखों की ड्रेस पहनने और अब ब्लू टिक पर डॉलर वसूलने को लेकर एलन की चर्चा हर ओर है। अपने जुनूनी कामों के लिए मशहूर एलन कुछ महीने पहले अपने ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर भी छाए रहे थे। दरअसल, एलन ने कुछ ही समय में नौ किलो वजन घटाया था। बिना मेहनत के एलन ने इतना वजन कैसे कम किया इसकी पूरी जानकारी उन्होंने खुद ही ट्विटर पर सबके साथ शेयर की।

दरअसल, 51 वर्षीय एलन के वजन को लेकर उनके पिता ने उन्हें चेताया, जिसके बाद इस बिजनेस टायकून ने वेट लॉस करने की ठान ली। इसके लिए उन्होंने सहारा लिया फास्टिंग का। जी हां, एलन ने ट्वीट किया कि उन्हें एक दोस्त ने फास्टिंग की सलाह दी थी, जिसे उन्होंने माना और डाइड ऐप की मदद से उनका वजन घटने में मदद मिली। एलन का कहना है कि उन्हें वर्कआउट करना बिल्कुल पसंद नहीं है। इसलिए फास्टिंग की राह सही रही।

End Of Feed