Love Shayari: आपके प्यार को परवान चढ़ा देंगे ये 20+ रोमांटिक शेर, भेजकर देखें ऐसी बेहतरीन लव शायरी हिंदी में
Love Shayari Hindi: प्रेम पर लिखे ऐसे बेहतरीन शेर भेज आप किसी का भी दिल जीत सकते हैं। इन शायरियों में वो ताकत है कि ये आसानी से आपके हाल-ए-दिल को सामने वाले के दिल तक पहुंचा सकते हैं। आप अगर अपने प्यार को परवान चढ़ाना चाहते हैं एक बार भेजकर देखें ये बेहतरीन लव शायरी।
Best Romantic Love Shayari in Hindi 2 line
Love Shayari 2 line in Hindi: प्यार, इश्क, मोहब्बत...ये ऐसे अल्फाज हैं जिन्हें सुनकर या बोलकर नहीं बल्कि कर के समझा जा सकता है। ये एक अहसास है। इश्क के समुंदर में डूब कर ही कोई इसके सही मायने समझ सकता है। हालांकि कई शायरों ने अपनी कलम से मोहब्बत के रंग बिखेरे हैं। शेर ओ शायरी और कविताओं के माध्यम से कई कलमकारों में इश्क को अमर कर दिया है। इंटरनेट की दुनिया में प्यार पर कई बेहतरीन शेर तैरते रहते हैं। सोशल मीडिया में लोग इन्हें खूब शेयर करते हैं। आइए पढ़ते हैं प्यार के रंग में डूबे कुछ वायरल शेर:
1. कोई उम्मीद नहीं थी हमें उनसे मुहब्बत की
एक ज़िद थी कि दिल टूटे तो सिर्फ उनके हाथ से टूटे
2. काश... एक ख्वाहिश पूरी हो इबादत के बगैर
वो आकर गले लगा ले, मेरी इजाजत के बगैर
3. अजीब जुल्म करती हैं तेरी यादें मुझ पर
सो जाऊं तो उठा देती हैं जाग जाऊँ तो रुला देती है
4. तू होश में थी फिर भी हमें पहचान न पायी
एक हम हैं कि पी कर भी तेरा नाम लेते रहे
5. खतम हो गई कहानी, बस कुछ अलफाज बाकी हैं
एक अधूरे इश्क की एक मुकम्मल सी याद बाकी है
6. ये इश्क जिसके कहर से डरता है जमाना
कमबख्त मेरे सब्र के टुकडों पर पला है
7. रोज़ रोज़ जलते हैं, फिर भी खाक़ न हुए,
अजीब हैं कुछ ख़्वाब भी, बुझ कर भी राख़ न हुए
8. हमें तो प्यार के दो लफ्ज भी नसीब नहीं,
और बदनाम ऐसे हैं जैसे इश्क के बादशाह थे हम
9. जब भी वो उदास हो उसे मेरी कहानी सुना देना
मेरे हालात पर हंसना उसकी पुरानी आदत है
10. साँसों का टूट जाना तो बहुत छोटी सी बात है दोस्तों,
जब अपने याद करना छोड़ दे, मौत तो उसे कहते हैं !!
11. डरता हूं कहने से कि मोहब्बत है तुम से,
कि मेरी जिंदगी बदल देगा तेरा इकरार भी और इनकार भी
12. हकीकत में खामोशी कभी भी चुप नहीं रहती,
कभी तुम ग़ौर से सुनना बहुत किस्से सुनाती है !!
13. यादें उनकी ही आती है, जिनसे कोई ताल्लुक हो
हर शख्श मौहब्बत की, नज़र से देखा नहीं जाता !!
14. जाने उस शख्स को कैसे ये हुनर आता है, रात होती है तो आँखों में उतर आता है,
मैं उस के खयालो से बच के कहाँ जाऊं, वो मेरी सोच के हर रस्ते पे नजर आता है..!
15. असल मोहब्बत तो वो पहली ही मोहब्बत थी..
इसके बाद तो हर शख्स में सिर्फ उसी को ढूँढ़ा है
16. मोहब्बत का मेरे सफर आख़िरी है, ये कागज कलम ये गजल आख़िरी है,
मैं फिर ना मिलूँगा कहीं ढूंढ लेना, तेरे दर्द का ये असर आख़िरी है...!
17. एक मुद्दत से मेरे हाल से बेगाना है, जाने ज़ालिम ने किस बात का बुरा माना है,
मैं जो जिंदगी हूँ तो वो भी हैं अना का कैदी, मेरे कहने पर कहाँ उसने चले आना है !!
18. मुहब्बत और नफरत सब मिल चुके हैं मुझे
मैं अब तकरीबन मुकम्मल हो चुका हूँ
19. इश्क़ की गहराइयों में खूबसूरत क्या है
मैं हूं, तुम हो और किसी की जरूरत क्या है
20. दिल से दिल बड़ी मुश्किल से मिलते हैं
तूफ़ानों में साहिल बड़ी मुश्किल से मिलते हैं
21. हम ख़्वाहिश-ए-दीदार-ए- माहताब रखते हैं
आप हैं के रुख पे नकाब रखते हैं
बता दें कि इंटरनेट पर हमें इन शायरियों के रचयिता का नाम नहीं मिला है। वैसे सोशल मीडिया के प्लेटफार्म में तो इन बेहतरीन शायरियों का गुलशन हर किसी को महका रहा है। अगर आपको ये लव शायरी पसंद आई हो तो आप इन्हें अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर डिप्टी न्यूज़ एडिटर जुड़ा हूं। मूल रूप से उत्तर प्रदेश में बलिया क...और देखें
How To Make Sunscreen At Home: बाजार वाले सनस्क्रीन की भी होगी छुट्टी, बस घर पर ऐसे बनाएं केमिकल फ्री सनस्क्रीन
Tehzeeb Hafi Shayari: ये एक बात समझने में रात हो गई है.., आपको अपने काबू में कर लेने का दम रखते हैं तहजीब हाफी के ये मशहूर शेर
Happy Chaiti Chhath Puja Images, Hardik Shubkamnaye: करब बरतिया हमहूँ हे छठी मैया.. चैती छठ पर अपनों को ऐसे दें व्रत की बधाई, देखें विशेज, हार्दिक शुभकामनाएं, इमेज
Chaiti Chhath Puja Wishes Images, चैती छठ 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं: नहाय-खाय से पावन हुई देह.. चैती छठ के पावन अवसर पर अपनों को भेजें ये विशेज, स्टेटस, फोटो
अब रुई की तरह मुलायम बनेगी रोटियां, बस आटा गूंथते समय मिला ले ये चीज
Jaat: सनी देओल स्टारर के रिलीज होते ही 'सिकंदर' की निकलेगी सारी हेकड़ी, कमाएगी 400 करोड़?
नीला ड्रम और सीमेंट ले आई पत्नी, पता चलते ही भाग खड़ा हुआ पति, देखें VIDEO
रांची में सरहुल जुलूस के दौरान दो गुटों में टकराव, आक्रोशित आदिवासी सड़क पर उतरे, बंद किए गए बाजार
बांग्लादेश में थम नहीं रही हिंसा, अवामी लीग के नेताओं के घरों पर हो रहे हमले; सामान भी चुराया
How To Make Sunscreen At Home: बाजार वाले सनस्क्रीन की भी होगी छुट्टी, बस घर पर ऐसे बनाएं केमिकल फ्री सनस्क्रीन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited