Harmful Food: स्लो पॉइजन की तरह काम करते है ये फूड, ज्यादा इस्तेमाल से पहुंचना पड़ जाएगा अस्‍पताल

Harmful Food: घर पर बने खाने को हम हेल्‍दी मानते हैं, लेकिन इन खानों के स्‍वाद को बढ़ाने के लिए इस्‍तेमाल होने वाली चीजें हमें बीमार कर सकती हैं। इसलिए घर पर बने खाने में भी स्‍वाद बढ़ाने वाली चीजों का सीमित स्‍तर पर ही इस्‍तेमाल करें। यहां पर हम किचन में मिलने वाली कुछ ऐसी ही चीजों के बारे में आपको बता रहे हैं।

किचन में मिलने वाले ये फूड हमें पहुंचा सकते हैं अस्‍पताल

मुख्य बातें
खाने का स्‍वाद बढ़ाने वाली कई चीजें हमें कर सकती हैं बीमार

किसी भी चीज का ज्‍यादा सेवन हमें कर सकता है बीमार

सीमित मात्रा में करें, नमक, चीनी और तेल जैसे चीजों का इस्‍तेमाल


Harmful Food: घर पर बने खाने को हेल्‍दी माना जाता है। यही कारण है कि डॉक्‍टर भी घर पर बने खाने की सलाह देते हैं। लेकिन क्‍या आप जानते हैं कि अगर कुछ बातों का ध्‍यान न दिया जाए तो घर पर बना खाना भी उतना ही अनहेल्‍दी हो सकता है, जिनता बाहर के खाने को माना जाता है। किचन में कई ऐसी चीजें मौजूद होती हैं, इनका इस्‍तेमाल हम अपने खाने का स्‍वाद बढ़ाने के लिए रेगुलर करते हैं और हमें पता ही नहीं चल पाता कि ये स्लो पॉइजन की तरह काम करते हुए हमें बीमार करती रहती हैं। हमें इस बात का एहसास तब होता है, जब हम बीमार होकर अस्‍पताल पहुंच जाते हैं। यहां पर हम आपको किचन में मिलने वाली ऐसी चीजों के बारे में बता रहे हैं, जिनके अतिरिक्त सेवन को कंट्रोल कर खतरे को कम कर सकते हैं।
संबंधित खबरें
सफेद चीनी का अधिक सेवन
संबंधित खबरें
सफेद चीनी हर किचन का प्रमुख खाद्य पदार्थ होता है। इसका इस्‍तेमाल चाय, कॉफी, मिल्कशेक के साथ अन्य व्यंजनों में मिठास बढ़ाने के लिए होता है, लेकिन चीनी का ज्‍यादा इस्‍तेमाल आपको बीमार कर सकता है। ज्‍यादा चीनी का सेवन करने से ब्‍लड प्रेशर, डायबिटीज, वजन बढ़ना और फैटी लीवर होने का खतरा रहता है। साथ ही हृदय रोग होने का खतरा भी कई गुना कर देती है।एक टी स्पून चीनी में करीब 5 ग्राम कार्बोहाइड्रेट और 20 कैलोरी होती हैं। वहीं एक टेबल स्पून शुगर में 15 ग्राम कार्बोहाइड्रेट और 60 कैलोरी होती हैं। ऐसे में हम चाय, कॉफी, लस्सी के माध्यम से डायरेक्ट शुगर बॉडी में लेते हैं। जो कई रोगों का कारण बन जाती है।
संबंधित खबरें
End Of Feed