Munawwar Rana Sher-Shayari: 'मैं घर में सबसे छोटा था मेरे हिस्से में मां आई'... पढ़ें मुनव्वर राना के 15 शेर-शायरियां

Munawwar Rana Sher-Shayari: मुनव्वर राना अब हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनके शेर-शायरियां हमें हमेशा याद आएंगी। आज हमनेमुनव्वर राना के कुछ शेर-शायरियां आपके साथ शेयर की हैं।

Munawwar Rana Sher-Shayari: मुनव्वर राणा के 15 शेर-शायरियां।

Munawwar Rana Sher-Shayari: मशहूर उर्दू कवि और लेखक मुनव्वर राना (Munawwar Rana) अब हमारे बीच नहीं है। रविवार रात मुनव्वर राना (Munawwar Rana Death) का 71 साल की उम्र में निधन हो गया। वह काफी समय से बीमार चल रहे थे। लखनऊ के संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में वेंटिलेटर पर रहते हुए कार्डियक अरेस्ट के कारण उन्होंने अंतिम सांस ली। 26 नवंबर, 1952 को उत्तर प्रदेश के रायबरेली में जन्मे मुनव्वर राना (Munawwar Rana Born) को उर्दू (Urdu) साहित्य में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए जाना जाता है। मुनव्वर राना खासकर अपने शेरों (Munawwar Rana Famus Sher) के लिए जाने जाते हैं, खासतौर से जो उन्होंने मां पर लिखे थे। मुनव्वर राना ने जिंदगी और मौत को लेकर भी कई सारे शेर (Munawwar Rana Sher On Mother) लिखे थे। आज हम आपके साथ उनके ऐसे ही 15 शेर शेयर (Munawwar Rana Famous 15 Sher) कर रहे हैं।

मुनव्वर राना के फेमस शेर-शायरी (Munawwar Rana Sher-Shayari)

1. मिट्टी में मिला दे कि जुदा हो नहीं सकता,

अब इस से ज़यादा मैं तेरा हो नहीं सकता।

End Of Feed