Cannes 2023 में गुलाबी गाउन में उर्वशी रौतेला लगीं हुस्न परी, लेकिन गले में पहना कुछ ऐसा कि लोग डर जाएं

Urvashi Rautela in Cannes 2023: कान फिल्म फेस्टिवल में कई हस्तियों के साथ इस साल उर्वशी रौतेला भी पहुंची है। उनका पहला लुक सामने आ गया है जिसमें पिंक गाउन को तारीफ मिल रही है। लेकिन फैन्स को कुछ ऐसा भी नजर आया जिससे उर्वशी के लुक को देखकर वे घबरा भी गए हैं।

Urvashi Rautela in Cannes 2023

Urvashi Rautela in Cannes 2023: कान फिल्म फेस्टिवल 2023 की शुरूआत हो चुकी है और इसी के साथ ही वहां सितारों के पहुंचने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। सारा अली खान और उर्वशी रौतेला ने अपने लुक्स से चर्चा बटोरी है। उर्वशी रौतेला ने फेस्टिवल के पहले दिन रेड कार्पेट पर पिंक गाउन में अपीयरेंस दी। इसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर भी शेयर की हैं। उर्वशी रौतेला ने हाई बन के साथ सीक्विन बस्ट वाला ऑफ शोल्डर गाउन पहना। इसमें नीचे की ओर रफल्ड लुक था। लेकिन इससे पहले कि उर्वशी रौतेला के इस लुक पर फैन्स आहें भरते उनको कुछ ऐसा नजर आया कि वो घबरा गए और इस बॉलीवुड बाला के लुक की तारीफ भी करने लगे।

पहना स्टेटमेंट नेकपीस

Urvashi Rautela At Cannes

दरअसल उर्वशी रौतेला इस इवेंट पर अपने खूबसूरत गाउन के साथ एक स्टेटमेंट नेकपीस पहन कर पहुंचीं। देखने पर लग रहा है कि ये दो मगरमच्छ हैं जो उर्वशी की गर्दन पर लिपटे हैं। हालांकि एनिमल एक्सेसरीज का चलन कोई नया नहीं है लेकिन उर्वशी ने जिस अंदाज में इसको पहना है, उसे देखकर फैन्स दंग हैं। हालांकि उनके स्टेटमेंट लुक की तारीफ भी कर रहे हैा।

उर्वशी के लुक पर कमेंट्स

Fans comment on Urvashi looks

उर्वशी को अपने इस पिंक गाउन लुक के लिए नेटिजंस की ओर से कई तरह के कमेंट मिल रहे हैं। जहां कई फैन्स ने उर्वशी को क्वीन का टैग दिया वहीं कुछ ने लिखा कि उन पर हर लुक सूट करता है। हालांकि कुछ लोग उर्वशी की पोस्ट कर ऋषभ पंत का नाम लेकर उनको टीज भी कर रहे हैं।

End Of Feed