Hair Care Tips: झड़ते बालों की समस्या से हो गई हैं परेशान, तो एलोवेरा की मदद से तैयार करें ये हेयर मास्क

खराब लाइफस्टाइल और लगत खान पान की वजह से लोगों के बाल कमजोर होकर टूटने लगते हैं। बालों का झड़ना इन दिनों एक आम समस्या बन गई है। हेयर फॉल की समस्या को दूर करने के लिए कई तरह नुस्खे भी अपनाए जाते हैं।

झड़ते बालों की समस्या दूर करे एलोवेरा हेयर मास्क

Hair Care Tips: हर किसी की चाहत होती है कि उनके बाल लंबे, काले और घने हो। इसके लिए लोग तमाम तरह के हेयर केयर प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन खराब लाइफस्टाइल और लगत खान पान की वजह से लोगों के बाल कमजोर होकर टूटने लगते हैं। बालों का झड़ना इन दिनों एक आम समस्या बन गई है। हेयर फॉल की समस्या को दूर करने के लिए कई तरह नुस्खे भी अपनाए जाते हैं। हालांकि हर बार मन चाहा रिजल्ट नहीं मिल पाता है। ऐसे में अगर आप भी हेयर फॉल की समस्या से परेशान हैं और इस समस्या से छुटकारा पाना चाहते हैं तो घर पर तैयार करें ये हेयर मास्क। जानें बनाने का तरीका और कैसे करना है अप्लाई।

संबंधित खबरें

कैसे तैयार करें हेयर मास्कहेयर फॉल की समस्या को दूर करने के लिए एलोवेरा का हेयर मास्क बेहद कारगर साबित होता है। इस हेयर मास्क को तैयार करने के लिए एलोवेरा जेल को एक कटोरी में निकाल लें। इसके बाद एक बर्तन में ग्रीन टी को डालकर इसे कुछ देर के लिए उबाल लें और बाद में इसे ठंडा होने के लिए छोड़ दें। अब एलोवेरा जेल को मिक्सर में डालें और उसमें ग्रीन टी का पानी मिलाएं। इस दोनों को अच्छी तरह पीसकर एक पेस्ट तैयार कर लें। अब इस पेस्ट को स्कैल्प से लेकर बालों की लंबाई तक लगाएं। इस पेस्ट को बालों पर आधे घंटे के लिए लगा रहने दें और फिर बालों को धो लें। इस हेयर मास्क के इस्तेमाल हेयर फॉल की समस्या कुछ ही दिनों में कम हो जाएगी।

संबंधित खबरें

क्या है हेयर मास्क के फायदे?ग्रीन टी विटामिन ए, ई, बी5, के, राइबोफ्लेविन, थायमीन, मैंगनीज, पोटैशियम, कॉपर, आयरन, ऑक्सीडेंट, पॉलीफेनॉल जैसे पोषक तत्वों से भरपूर होता है जो बालों को कई तरह के फायदे पहुंचाता है। वहीं, एलोवेरा जेल में मौजूद विटामिन ए, विटामिन सी, विटामिन ई, क्रोमियम, कैल्शियम, कॉपर, पोटैशियम, बी1, बी2, बी3, बी6, जिंक, फॉलिक एसिड, आयरन, सोडियम, मैंगनीज बालों के स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है। ग्रीन टी और एलोवेरा जेल को मिलाकर बालों पर अप्लाई करने से हेयर फॉल की समस्या कम होती है और साथ ही बालों की ग्रोथ अच्छी होती है।

संबंधित खबरें
End Of Feed