बालों से जुड़ी इन 3 समस्याओं से छुटकारा दिलाने में कारगर है कच्चा नारियल, जानें अप्लाई करने का सही तरीका
Hair care: बालों की सही देखभाल ना करने की वजह से बाल पूरी तरह से डैमेज हो जाते हैं। बेजान-रूखे बाल आपकी खूबसूरती को भी बिगाड़ देते हैं। ऐसे में बालों की देखभाल के लिए लोग कई तरह के केमिकल बेस्ड प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि ये प्रोडक्ट्स बालों को नुकसान भी पहुंचाते हैं। लेकिन क्या आपको मालूम है कच्चे नारियल की मदद से बालों की सही देखभाल की जा सकती है।

coconut milk for hair
Hair care: बालों की सही देखभाल ना करने की वजह से बाल पूरी तरह से डैमेज हो जाते हैं। बेजान-रूखे बाल आपकी खूबसूरती को भी बिगाड़ देते हैं। ऐसे में बालों की देखभाल के लिए लोग कई तरह के केमिकल बेस्ड प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि ये प्रोडक्ट्स बालों को नुकसान भी पहुंचाते हैं। लेकिन क्या आपको मालूम है कच्चे नारियल की मदद से बालों की सही देखभाल की जा सकती है। नारियल का दूध बालों से जुड़ी तमाम तरह की समस्याओं को दूर करने में सहायक है। आपने बालों में नारियल का तेल तो अक्सर लोगों को इस्तेमाल करते देखा होगा लेकिन क्या कभी आपने नारियल के दूध के बारे में सुना है। नारियल का दूध बालों के लिए रामबाण साबित होता है। नारियल का दूध कंडीशनर की तरह ही काम करता है। इसमें पाए जाने वाले विटामिन और मिनरल्स बालों की ग्रोथ में मदद करते हैं। इसके अलावा भी नारियल के दूध के कई फायदे हैं। इसी कड़ी में आज हम आपको बालों के लिए नारियल के दूध के फायदे के बारे में बताने जा रहे हैं।
बालों के लिए नारियल के दूध के फायदे
बालों की ग्रोथ के लिए
विटामिन ई और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर नारियल का दूध बालों की ग्रोथ में मददगार साबित होता है। बालों की ग्रोथ बढ़ाने के लिए नारियल के दूध में थोड़ा सा एलेवोरा जेल मिलाएं और इसे स्कैल्प पर लगाएं। इससे ब्लड सर्कुलेशन तेज होता है जिससे हेयर ग्रोथ में मदद मिलती है।
ड्राई बालों के लिए
बालों की ड्राईनेस से छुटकारा पाने के लिए आप नारियल के दूध का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये कंडीशनर की तरह काम करता है। नारियल के दूध को सीधे बालों पर लगाना है और कुछ देर के लिए इसको छोड़ दें। नारियल के दूध में योटिक कॉम्पोनेंट्स पाए जाते हैं जो बालों को नमी प्रदान करते हैं और दोमुंहे बालों की समस्या से छुटकारा दिलाते हैं।
झड़ते बालों के लिए
अगर आप झड़ते बालों की समस्या से परेशान हैं तो नारियल का दूध आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। नारियल का दूध स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाता है और जड़ों को मजबूत बनाता है। लंबे और घने बालों के लिए आप नारियल के दूध का जरूर इस्तेमाल करें।
बालों के लिए नारियल का दूध कैसे बनाएं
नारियल का दूध बनाने के लिए कच्चे नारियल को कद्दूकस करें और फिर इसका दूध निकालें। इसके बाद इस दूध में शहद, एलोवेरा और दही मिलाएं। फिर इसे बालों पर अप्लाई करें। ये आपके बालों की बनावट को बेहतर बनाता है और बालों से जुड़ी तमाम तरह की समस्याओं से निजात दिलाता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई भी रोचक खबरों को पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस प्लेट...और देखें

चिलचिलाती धूप और तेज गर्म हवा में भी नहीं मुरझाते हैं ये पौधे, बालकनी और छत की बढ़ाते हैं शोभा

स्कूल से आकर बुरी तरह थक जाते हैं बच्चे, तो मूड फ्रेश करने के लिए अपनाएं ये टिप्स

Birthday wishes For Cousin in Hindi: कजिन के जन्मदिन को बनाएं खास, भेजें ये शुभकामना संदेश

पसीना, टैनिंग और ऑयली स्किन का मिल गया रामबाण उपाय, अब तीनों चीजों से मिलेगा छुटकारा

क्या है अल अय्याला? ट्रंप के स्वागत में बाल झटकती लड़कियां, जानें स्वागत के इस अंदाज-ए-खास का इतिहास
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited