Diwali Cleaning Tips: दिवाली पर घर की सफाई करने के लिए इस्तेमाल करें नेचुरल क्लीनर्स, चमक उठेगा हर कोना

Easy Home Clean Tips: दिवाली पर घर की सफाई करना बेहद जरूरी होता है। ऐसे में आप बाहर के प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने की बजाय घर में बने नेचुरल प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें। यह आपकी सेहत के लिए भी फायदेमंद होगा और आपका घर भी चमक उठेगा।

diwali cleaning tips (Image : instagram)

मुख्य बातें
  • त्योहारों में परिवार के सभी सदस्यों को मिल-बांटकर घर की सफाई करनी चाहिए
  • क्लीनर्स में इस्तेमाल होने वाले केमिकल के नुकसान से बचना भी बेहद ज़रूरी है
  • जल्दबाजी में केमिकल वाले क्लीनर्स के इस्तेमाल से बचें

Clean House With Natural Cleaners: दिवाली की साफ-सफाई हर घर में जारी है। कहते हैं, जिस घर में साफ-सफाई रहती है उस घर में लक्ष्मी का वास होता है। त्योहारों में परिवार के सभी सदस्यों को मिल-बांटकर घर की सफाई करनी चाहिए। ऐसे में काम तो जल्दी हो जाएगा। लेकिन क्लीनर्स में इस्तेमाल होने वाले केमिकल के नुकसान से बचना भी बेहद ज़रूरी है। जल्दबाजी में केमिकल वाले क्लीनर्स के इस्तेमाल से बचें। ये हमारी सेहत को नुकसान पहुंचा सकते हैं। ऐसे में इस बार आप दिवाली की सफाई कुछ घरेलू अंदाज़ से करें, तो बेहतर होगा।
टेलकम पाउडर का इस्तेमाल
कांच के सामानों को काफी सावधानी से साफ करना जरूरी है, इसमें लगे दाग काफी दूर से भी नजर आ जाते हैं। ऐसे में आप टेलकम पाउडर की मदद ले सकती हैं। इसके इस्तेमाल से दाग तुरंत खत्म हो जाते हैं। पहले, कुछ देर टेलकम पाउडर को छिड़ककर छोड़ दें, फिर बिना छुए डस्टर से साफ करें। यह कांच से बने सामानों को साफ करने का सबसे आसान तरीका है।
वाइट वेनेगर है सबसे बेहतर
यह गहरे दाग को छूमंतर करने में सबसे फायदेमंद है। गर्म पानी में एक चम्मच वाइट वेनेगर मिलाकर स्प्रे बोतल में डालें और फिर इससे डिब्बों की सफाई करें।
End Of Feed