Gulab Jamun Recipe: राखी पर भैया को मजे से खिलाएं घर के बने गुलाब जामुन.. मिलेगा हलवाई वाला स्वाद
Gulab Jamun Recipe: राखी पर प्यारे से भैया को खुद से बनाकर कोई बढ़िया सी मिठाई खिलानी है, तो फिर गुलाब जामुन बनाना बेस्ट है। यहां देखें घर पर मार्केट जैसे उत्तर प्रदेश के फेमस गुलाब जामुन कैसे बनाएं, गुलाब जामुन रेसिपी, रेसिपी इन हिंदी।
Gulab Jamun Recipe
Gulab Jamun Recipe in Hindi: अगस्त का महीना शुरू होते ही त्योहारों की झड़ी लग जाती है। ऐसे में रक्षा बंधन के खास त्योहार पर अगर आप भी अपने प्यारे से भैया के लिए कुछ स्पेशल करना चाहते हैं। तो घर पर खुद से स्वादिष्ट मिठाई बनाना एकदम ही बेस्ट है, राखी पर ईजी और टेस्टी स्वीट डिश में आप भी इस खास रेसिपी से गुलाब जामुन बनाकर तैयार कर सकते हैं। जिनका स्वाद मार्केट के गुलाब जामुन को कांटे की टक्कर देगा और त्योहार की रौनक भी बढ़ जाएगी। तो आइए आज हम इसी खास मिठाई को घर पर तैयार करने की कला सीखते हैं। आपके घरवालों भी जब बाजार का नहीं, आपके हाथों से बना गुलाब जामुन खाएंगे तो उनका दिल बागबाग हो जाएगा।
गुलाब जामुन बनाने के लिए सामग्री
100 ग्राम खोया
1 टेबल स्पून मैदा या सूजी
1/4 टी स्पून बेकिंग सोडा
2 कप चीनी
2 कप पानी
2 टेबल स्पून मिल्क
4 हरी इलाइची
घी
ब्रेड के टुकड़े
गुलाब जामुन बनाने की विधि
घर पर स्वादिष्ट गुलाब जामुन बनाने के लिए सबसे पहले आप एक कटोरी में खोया लेकर उसको बहुत ही अच्छी तरीके से मैश कर लें। फिर उसमें मैदा और बेकिंग सोडा मिलाकर एक अच्छा सा डो तैयार कर लें। फिर एक बार जब आपका नरम और लचीला सा डो तैयार हो जाए तो उसको छोटी छोटी बॉल्स के आकार में तोड़ लें। ध्यान रखें कि डो ड्राई नहीं होना चाहिए, फिर आपको एक पैन में घी लेकर उसको धीमी आंच पर गर्म होने दें फिर उसमें ब्रेड के टुकड़ों को डालकर हल्का ब्राउन होने दें। फिर पैन से ब्रेड अलग कर के उसमें गुलाब जामुन के डो वाली बॉल्स एड कर लें और अच्छे से फ्राई होने दें। फिर आपको इन्हें फ्राई करके अलग कर लेना है और चाश्नी तैयार करनी है। पानी में शक्कर घोलकर उसको धीमी आंच पर पकने दें और लगातार चलाते रहे। और बस इसमें उबाल ने आने दें और आपकी चाश्नी तैयार है। चाश्नी को ठंडा कर लें फिर उसे छान लें और इलायची डालकर एक बार फिर उबाल लें। और बस अब इसमें गुलाब जामुन डाल लें और बेहतरीन किसी आइसक्रीम के साथ सर्व करें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई भी रोचक खबरों को पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस प्लेट...और देखें
Manoj Muntashir Shayari: रात के अंधेरे के बाद सुबह की ओस जैसी हैं ये नज्में, सीधे दिल पर दस्तक देंगे मनोज मुंतशिर के ये चुनिंदा शेर
Korean Glass Skin Remedy: चेहरे के लिए ऐसे बनाएं चावल के पानी का टोनर, 10 दिन में दिखेगा असर तो मिलेगी कोरियन ग्लास स्किन
Republic Day Poem: दिल में भर जाएगा देशभक्ति का जज्बा, पढ़ें गणतंत्र दिवस पर जोश से भरी 5 कविताएं हिंदी में
हैप्पी सकट चौथ 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश, फोटो, कोट्स: आज सकट चौथ की सुबह अपने फ्रेंड्स को भेजें ये शुभ शुभकामना, कोट्स, शायरी, हिंदी मैसेज और Sakat Chauth Status, Images
Sakat Chauth 2025 Rangoli Design: कलश वाली रंगोली से सजाएं अपना आंगन, तिलकुट चौथ पर बरसेगा बप्पा का आशीर्वाद, देखें सकट चौथ स्पेशल Simple, Easy Rangoli Designs HD Images
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited