Happy Vaisakhi 2024 Punjabi Wishes, Images, Quotes: पंजाबी स्टाइल में दें अपने दोस्तों को बैसाखी की शुभकामनाएं, भेजें ये बधाई संदेश, फोटोज, त्योहार का मजा होगा दोगुना
Wish happy Vaisakhi in punjabi: आज 13 अप्रैल को बैसाखी का त्योहार सेलिब्रेट किया जा रहा है। इस खास दिन पर अगर आप चाहें तो यहां दिए शायरी, मैसेज, फोटोज और वॉलपेपर से पंजाबी में अपने दोस्तों को बैसाखी की शुभकामनाएं दे सकते हैं।
Vaisakhi 2024 Status in Punjabi: बैसाखी का त्योहार पंजाबी समुदाय में कृषि के नव वर्ष का प्रतीक है। इस साल ये त्योहार आज 13 अप्रैल को सेलिब्रेट किया जा रहा है। इस दिन पंजाबी किसान अपनी फसलों के लिए देवताओं को धन्यवाद देते हैं और समृद्धि की कामना करते हैं। पंजाबी लोग इस दिन अपने परिवार और दोस्तों के साथ मिलकर जश्न मनाते हैं। एकसाथ भांगड़ा करते हैं। ऐसे खास मौके पर आप चाहें तो अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को पंजाबी स्टाइल में शुभकामनाएं दे सकते हैं। आज हम आपके लिए बैसाखी के कुछ चुनिंदा स्टेटस, मैसेज, संदेश, शायरी और फोटोज लेकर आए हैं।
बैसाखी की शुभकामनाएं पंजाबी में (Vaisakhi 2024 Status, Wishes in Punjabi) -
1) एस एम एस भेजण दा नहीं सी शौंक साणूं,
तेरी याद ने मोबाइल फड़ा दित्ता,
मैसेज लिखदे लिखदे स्पेस मुक्की,
अस्सी ओवरराइट अलाउड ला दित्ता,
यारा मेरेया मैसेज रिप्लाइ करीं,
अस्सी अपणा फर्ज निभा दित्ता।
Happy Baisakhi 2024
2) तुस्सी हंसदे ओ सानू हंसान वास्ते,
तुस्सी रोन्ने ओ सानू रुआण वास्ते,
इक वार रुस के ते विखाओ सोणेयो,
मर जावांगे तुहाणूं मनान वास्ते।
Happy Baisakhi 2024
3) सुबह से शाम तक वाहे गुरु की कृपा,
ऐसे ही गुजरे हर एक दिन,
न कभी हो किसी से गिला-शिकवा,
एक पल न गुजरे खुशियों बिन।
Happy Baisakhi 2024
4) नच ले-गाले हमारे साथ,
बैसाखी लाई खुशियां साथ,
भूलकर दुनिया की परवाह,
मस्ती में झूमकर करो भंगड़ा,
बैसाखी की शुभकामनाएं।
Happy Baisakhi 2024
5) खालसा मेरो रूप है खास,
खालसे में करूं निवास,
खालसा मेरा मुख है अंगा,
खालसे के साजना दिवस की आप सब को बधाई।
Happy Baisakhi 2024
6) बैसाखी आई, नई फसल, नई उमंग और ढेर सारी खुशियां लाई,
तो भंगड़ा पाओ, ढोल बजाओ, पा लो खुशी के गीत।
Happy Baisakhi 2024
7) आज है दिन खुशी मनाने का,
हो जाओ सब तैयार,
काट के फसल भोग गुरूद्वारे लगाने को,
सब को मुबारक हो किसान का त्यौहार।
Happy Baisakhi 2024
8) नए दौर, नए युग की शुरुआत,
सत्यता, कर्तव्यता हो सदा साथ,
बैसाखी का यह सुंदर पर्व,
सदैव याद दिलाता है मानवता का पाठ।
Happy Baisakhi 2024
9) बैसाखी आई, साथ में ढेर सारी,
खुशियां लाई,
तो भंगड़ा पाओ, खुशी मनाओ,
मिलकर सब बंधु भाई।
Happy Baisakhi 2024
10) खुशबू आपकी यारी की हमें महका जाती है,
आपकी हर एक की हुई बात हमें बहका जाती है,
सांसें तो बहुत देर लगाती हैं आने-जाने में,
हर सांस से पहले आपकी याद आ जाती है।
Happy Baisakhi 2024
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited